Dhanbad Home Guard Online Registration Link, PDF, and Details.

Jharkhand Home Defense Corps एक स्वयंसेवी संगठन है, जो राज्य में ग्रामीण गृह रक्षक तथा शहरी गृह रक्षक के रूप में सदस्यों से निर्मित है। स्वयंसेवी संगठन ने धनबाद जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से उपयुक्त उम्मीदवारों को गृह रक्षक के रूप में सम्मिलित करने का प्रस्ताव जारी किया है ।

Dhanbad Home Guard Recruitment 2023
Dhanbad Home Guard Recruitment 2023

इस स्वयंसेवी संगठन ने Dhanbad जिले अंतर्गत 10 प्रखंडों में ग्रामीण गृह रक्षक के पदों को सृजित किया है, साथ ही नगर निगम धनबाद एवं नगर परिषद चिरकुंडा में शहरी गृह रक्षकों के पदों को भी सृजित किया गया है। इस संगठन ने Dhanbad Home Guard Vacancy 2023 के रूप में एक आधिकारिक अधिसूचना जिले के वेबसाइट पर प्रकाशित किया है।

धनबाद जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य निवासी से इन पदों के लिए नव नामांकन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट एवं इस आर्टिकल के निचले हिस्से में साझा किया गया है।

Do you need more information? Click here to read the official notification.

But before proceeding, do read the official recruitment notification link shared below. This would help to gain detailed information about the vacancies in this notification.

ClickJobAlert has brought the latest job notification to you. Hence, you should regularly visit this website for future job updates. We also manage a Facebook page that you may like to share.

Dhanbad Home Guard Recruitment 2023 Notification Overview

Advertisement Number – 01/2023
Total Vacancies – 1478
Qualification – 7th Classs/Matric or Higher
Recruiter – झारखंड गृह रक्षा वाहिनी
Release Date –30.1.2023
Starting Date –21.02.2023
Closing Date –17.03.2023
Recent Update Date –07.02.2023

Dhanbad Home Guard Vacancy 2023

Jharkhand Home Guard Recruitment 2023 के अंतर्गत धनबाद जिले के निम्नलिखित प्रखंडों में महिला एवं पुरुष निम्नलिखित पदों को चिन्हित किया गया है। धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में ग्रामीण गृह रक्षक एवं शहरी गृह रक्षक रिक्त पदों का आवंटन इस प्रकार है।

ग्रामीण गृह रक्षकों की रिक्ति

Sl. No.Block NameMaleFemaleTotal
1Dhanbad292958
2Baliyapur262652
3Topchanchi282856
4Baghmara141428
5Tundi232346
6East Tundi5151102
7Govindpur252550
8Nirsa323264
9Egyarkund5050100
10Kaliyasol414182
Total Rural319319638

शहरी गृह रक्षकों की रिक्ति

Sl. No.Block NameMaleFemaleTotal
1Dhanbad Nagar Nigam401401802
2Urban Council Chirkunda191938
Total Urban420420840

Home Guard Salary Jharkhand

झारखंड गृह रक्षा वाहिनी एक स्वयंसेवी संगठन है तथा गृह रक्षक इस स्वयंसेवी संगठन के सदस्य होते हैं। आवश्यकतानुसार इन्हें कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त किया जाता है और प्रतिनियुक्त दिवस द्वारा के आधार पर सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भत्ता का भुगतान किया जाएगा।

Dhanbad Home Guard Jharkhand Eligibility Criteria

  • Resident
    • Rural Home Guard – आवेदक का धनबाद जिला अंतर्गत संसूचित ग्रामीण क्षेत्र का सामान्य निवासी होना आवश्यक है।
    • Urban Home Guard – आवेदक का धनबाद जिला अंतर्गत, नगर निगम धनबाद एवं नगर परिषद चिरकुंडा शहरी क्षेत्र का सामान्य निवासी होना आवश्यक है।
    • सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र डिजिटल प्रारूप को विहित ऑनलाइन आवेदन में इसे अपलोड करना होगा।
    • Age – ग्रामीण गृह रक्षक एवं शहरी गृह रक्षक दोनों पदों के लिए उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित है। अधिकतम एवं न्यूनतम उम्र का निर्धारण 1 जनवरी 2023 के आधार पर किया जाना है।
  • आवेदक जिनका जन्म 1 जनवरी 1983 से 31 दिसंबर 2003 के बीच हुआ है, ऊपर वर्णित किसी योगी पद के लिए निबंधन आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा कर सकते हैं।
  • Physical Parameters –
    • (i) लम्बाई:-
      • पुरूष – 162 से०मी० (सामान्य / ओ०बी०सी०/ बी०सी०)
      • 157 से०मी० (अ०ज०जा० / अ०जा० )
      • महिला – 148 से०मी० (सभी के लिए)
    • (ii) सीना:-
      • पुरूष – 79 से०मी० ( सामान्य / ओ०बी०सी०/ बी०सी०)
      • 76 से०मी० (अ०ज०जा० / अ०जा० )
  • Educational Qualification –
    • ग्रामीण गृह रक्षक – इस पद के लिए आवेदक न्यूनतम सातवी पास या उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर चुका हो।
    • शहरी गृह रक्षक – इस पद के लिए आवेदक न्यूनतम दसवीं पास या उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर चुका हो।
  • Technical Skill –
    • यह परीक्षा सिर्फ तकनीकी दक्ष शहरी गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित है। तकनीकी दक्ष शहरी गृह रक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले का चिन्हित किसी एक तकनीकी क्षेत्र में दक्ष होना आवश्यक है।
    • चिकित्सक, अभियंता, अधिवक्ता प्राध्यापक, नर्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टंकक, लाईसेंसधारी चालक (एच०एम०भी० / एल०एम०भी०), रसोईया, बढ़ई, मोची, धोबी, नाई, बिजली मिस्त्री, माली, पलम्बर, आदि । 
    • अभ्यार्थी सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र को ONLINE आवेदन में अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

Dhanbad Home Guard 2023 Selection Criteria

  • Physical Fitness Test – शारीरिक योग्यता इन 4 तरीकों, 1 मील की दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, एवं शॉट पूट के द्वारा जांच आ जाएगा। अभ्यार्थी को हर एक प्रतियोगिता में पास करने के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना होगा।
    • Running –
      • जाँच दौड़ (1 मील)
      • पुरुष
        • 5 मिनट या पहले – 20 अंक
        • 5 से अधिक 6 मिनट तक – 10
        • 6 मिनट से अधिक समय लेनेवाले अयोग्य माने जायेंगे ।
    • महिला
      • 8 मिनट या पहले – 20 अंक
      • 8 से अधिक 10 मिनट तक – 10 अंक
      • 10 मिनट से अधिक समय लेनेवाले अयोग्य माने जायेंगे।
  • High Jump –
    • पुरुष
      • (क) न्यूनतम 4 फीट- 5 अंक 
      • (ख) 4′ – 4’3″ – 6 अंक 
      • (ग) 4’3″ – 4’6″ – 7 अंक 
      • (घ) 4’6″ – 4’9″ –  8 अंक  
      • (च) 4’9″ – 5′ –  9 अंक  
      • (छ) 5 से अधिक – 10 अंक
    • महिला
      • (क) न्यूनतम 3 फीट- 5 अंक 
      • (ख) 3′ – 3’3″ – 6 अंक
      • (T) 3’3″ – 3’6″  – 7 अंक 
      • (घ) 3’6″ – 3’9″  – 8 अंक 
      • (च) 3’9″ – 4′ – 9 अंक 
      • (छ) 4′ से अधिक – 10 अंक
  • Long Jump –
    • पुरुष
      • (क) न्यूनतम 12 फीट- 5 अंक 
      • (ख) 12′ – 13′ – 6 अंक 
      • (ग) 13′ – 14′ – 7 अंक   
      • (घ) 14′ – 15′ – 8 अंक
      • (च) 15′ – 16′ – 9 अंक
      • (छ) 16′ से अधिक –  10 अंक
    • महिला
      • (क) न्यूनतम 9 फीट- 5 अंक
        (ख) 9′ – 10′ – 6 अंक
        (ग) 10′ – 11′- 7 अंक
        (घ) 11′ – 12′ – 8 अंक
        (च) 12′ – 13′ – 9 अंक
        (छ) 13′ से अधिक –  10 अंक 
  • Shot put –
    • पुरुष 
      • 16 पौण्ड न्यूनतम 16 फीट 
    • महिला 
      • 10 पौण्ड न्यूनतम 10 फीट 
  • दौड़ (1 मील) 
    • पुरुष
      • 6 मिनट या पहले- 20 अंक 
      • 6 से अधिक 8 मिनट तक – 10 अंक 
      • 8 मिनट से अधिक समय लेनेवाले अयोग्य माने जायेंगे । 
    • महिला
      • 8 मिनट या पहले- 20 अक 
      • 8 से अधिक 12 मिनट तक – 10 अंक 
      • 12 मिनट से अधिक समय लेनेवाले अयोग्य माने जायेंगे ।
  • ऊँची कूद 
    • पुरुष
      • (क) न्यूनतम 3.5 फीट- 5 अंक 
      • (ख) 4′ से अधिक- 10 अंक 
    • महिला
      • (क) न्यूनतम 2.5 फीट- 5 अंक 
      • (ख) 3′ और अधिक- 10 अंक
  • लम्बी कूद 
    • पुरुष
      • (क) न्यूनतम 9 फीट 
      • (ख) 10′ और अधिक – 10 अंक 5 अंक 
    • महिला
      • (क) न्यूनतम 6 फीट- 5 अंक 
      • (ख) 7′ और अधिक – 10 अंक
  • शॉट पूट 
    • पुरुष
      • 16 पौण्ड – न्यूनतम 12 फीट 
    • महिला
      • 10 पौण्ड न्यूनतम 8 फीट
  • Hindi Writing Test –
    • Dhanbad Home Guard Recruitment 2023 के आलोक में चयन समिति द्वारा निर्धारित यह दूसरा पड़ाव है। जिसमें ग्रामीण गृह रक्षकों तथा शहरी गृह रक्षकों के पदों पर चयनित होने हेतु लेखन क्षमता की जांच की जाएगी।
    • ग्रामीण गृह रक्षकों तथा शहरी गृह रक्षकों के लिए क्रमशः सातवीं कक्षा तथा दसवीं कक्षा के स्तर के अनुसार लेखन क्षमता की जांच की जाएगी। इस परीक्षा में पास होने के लिए 100 अंकों में से न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करना होगा।
  • Technical Skill Test –
    • शारीरिक जांच के पश्चात हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा में सफल सिर्फ शहरी तकनीकी दक्ष गृह रक्षक अभ्यर्थियों से तकनीकी क्षमता परीक्षा लेने का प्रस्ताव है।
    • अभ्यर्थी को उत्तीर्ण होने के लिए 100 अंक में से न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करना होगा।

Proof for Date of Birth in Dhanbad Home Guard Recruitment 2023

  • जन्मतिथि हेतु मान्य कागजात क्या-क्या है?जन्मतिथि हेतु मान्य कागजात: – 1. जन्म प्रमाण पत्र (यदि है तो) 2. सातवी पास आवेदकों के लिए जन्मतिथि हेतु विद्यालय का स्थानांतरण प्रमाण पत्र 3. मैट्रिक एवं उच्चतर अभ्यर्थियों के लिए जन्मतिथि प्रमाण हेतु मैट्रिक पास सर्टिफिकेट जमा करना है।

Dhanbad Home Guard Recruitment 2023 Registration Last Date

आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है। इसके अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाए। आवेदन का प्रक्रिया निर्धारित तिथियों के अनुसार किया जाएगा। नीचे टेबल पर निर्धारित तिथियों का विवरण सूचित किया जा रहा है।

ActivityDate
The commencement date for registration in the online application and submission.21.02.2023
Closing date for registration in the online application and submission.17.03.2023

Dhanbad Home Guard Recruitment 2023 Registration, PDF, and Official Website Links

पाठकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखकर हमने इस अधिसूचना से संबंधित मुख्य स्रोतों के लिंक को एकत्रित कर एक टेबल के रूप में प्रस्तुत किया है।

Link forLink
Official WebsiteVisit Website
Official NotificationView/Download
Online Application Submission LinkRegister & Submit

How to Apply for Dhanbad Home Guard Recruitment 2023?

  • आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ के पूर्व आवेदक Home Guard के लिए सभी आवश्यक documents को अपने पास रखें, साथ ही आवेदक का फोटो एवं सिग्नेचर की डिजिटल कॉपी भी तैयार रखें।
  • आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करेंगे।
  • अहर्ता के आधार पर मांगी गई सभी विवरणी को आवेदक के द्वारा पूर्ण रूप से भरा जाना चाहिए।
  • एक व्यक्ति के लिए एक ही आवेदन स्वीकार्य है। किसी अभ्यार्थी के एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर उसका आवेदन स्वेता रद्द समझा जाएगा।
  • अपनी पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड में से किसी एक का विवरण ऑनलाइन आवेदन में देना आवश्यक है।

FAQ Related to Dhanbad Home Guard Recruitment 2023

खेलकूद में पुरस्कृत अभ्यर्थियों को किस प्रकार से लाभ मिलेगा?

खेलकूद में पुरस्कृत अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

महिलाओं के लिए कितने पद आरक्षित हैं?

महिला उम्मीदवारों के लिए दोनों कोटि में 50% पद आरक्षित हैं।

District Court Chaibasa Jharkhand Recruitment 2023.

ई डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट के चाईबासा वेब पेज पर 18 जनवरी 2023 को सी एवं डी स्तरीय पदों पर भर्ती से संबंधित अधिसूचना प्रकाशित की गई है। व्यवहार न्यायालय, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड ने इन रिक्त पदों पर उपयुक्त उम्मीदवारों को पदस्थापित करने के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा इस पत्र के साथ किया है।

District Court Chaibasa Recruitment 2023
District Court Chaibasa Recruitment 2023

इस आधिकारिक भर्ती अधिसूचना को पड़ने पर हमें यह पता चला है कि व्यवहार न्यायालय, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड अनुसेवक एवं चालक पदों पर भर्ती के लिए स्वहस्तलिखित एवं हस्ताक्षरित आवेदन विहित प्रपत्र में इच्छुक उम्मीदवारों से मांगे गए हैं।

इच्छित एवं योग्य भारतीय नागरिक जो अनुसेवक एवं चालक के पदों पर व्यवहार न्यायालय, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड के अनुसरण में कार्य करने के लिए इच्छुक हैं, अपना आवेदन विहित प्रपत्र में अंतिम तिथि के पूर्व हाथों हाथ या निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से मांगे गए पते पर भेज सकते हैं।

आवेदक विहित प्रपत्र को इनके आधिकारिक वेबसाइट में जारी अधिसूचना के साथ आसानी से अपने मोबाइल/लैपटॉप/डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं।

Do you need more information? Click here to read the official notification.

But before proceeding, do read the official recruitment notification link shared below. This would help to gain detailed information about the vacancies in this notification.

ClickJobAlert brings to you the latest job notifications. Hence, you should regularly visit this website for future job updates. We also manage a Facebook page that you may like to share.

District Court Chaibasa Recruitment 2023 Notification Overview

Advertisement Number –01/2023
Total Vacancies –16
Qualification –Matric
Recruiter – District Court Chaibasa (West Singhbhum)
Release Date –18.01.2023
Starting Date –18.01.2023
Closing Date –28.02.2023
Recent Update Date –05.02.2023

Chaibasa Civil Court Vacancy 2023 Details

क्रम संख्या पदनामपदनामसामान्यअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग (अनुसूची – II)अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I)आर्थिक रूप से कमजोरकुल रिक्त पद
1अनुसेवक041014
2चालक0112

District Court Chaibasa Recruitment 2023 Posts Salary Details

क्रम संख्या पदनामपदनामवेतनमान
1अनुसेवक₹ 18,000 — 56,900/—, Level – 1
2चालक₹ 19,900 — 63,200/—, Level – 2

Educational Qualification Required for Posts to be Recruited in District Court Chaibasa

  • अनुसेवक – इस पद के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, आवेदन कर सकता है।
  • चालक – इस पद के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, तथा LMV लाइसेंस का धारक हो, आवेदन कर सकता है।

Age Limit & Relaxation details

CategoryUpper Age Limit on 01.08.2022
General18 – 35 years
BC-I/BC-II18 – 37 years
Female18 – 38 years
Scheduled Caste / Scheduled Tribe (Male/Female)35 – 40 years

District Court Chaibasa Recruitment 2023 Selection Criteria

  • अनुसेवक – इस पद के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, को स्क्रीनिंग टेस्ट एवं साक्षात्कार को पास करना होगा।
  • चालक – इस पद के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, तथा LMV लाइसेंस का धारक हो, को स्क्रीनिंग टेस्ट को पास करना होगा।।

Last Date for Accepting Duly Filled Applications

Envelopes containing applications and supporting documents will be accepted at District Court Chaibasa, West Singhbhum till 28 February 2023 during office working hours i.e. From morning 10:30 to evening 5:00. Applications must be forwarded by speed post/registered post or submitted by the candidate himself/herself.

ActivityDate
The last date for accepting envelopes containing the application and supporting documents through speed post/registered post or by hand.28.02.2023
Link forLink
Official WebsiteVisit Website
Official NotificationView/Download
Duly filled applications should be forwarded to.प्रभारी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम

How to Apply for a Post to be Recruited Under District Court Chaibasa?

  • आवेदन पत्र का प्रारूप, जिला व्यवहार न्यायालय, चाईबासा के आधिकारिक पेज (www.districts.ecourts.gov.in/chaibasa) से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • प्रपत्र ‘क’ के प्रारूप को हिंदी भाषा में भरें, इसके साथ ही प्रपत्र स्वहस्तलिखित एवं स्वहस्ताक्षरित हो ।
  • प्रपत्र ” ख ” की कंडिका 4 एवं 5 को छोड़कर अन्य सभी कणिकाएं आवेदक द्वारा स्वयं भरा गया हो, को आवेदन के साथ संलग्न करें।
  • आवेदक अपने स्वहस्तलिखित आवेदन एवं प्रवेश पत्र ” प्रभारी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम ” को संबोधित करते हुए विहित प्रारूप में अपना आवेदन स्वयं या निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अग्रसर करना सुनिश्चित करेंगे।

Important Instructions?

  • आवेदन के साथ स्वपता लिखा लिफाफा 25 सेंटीमीटर X 11 सेंटीमीटर जिस पर ₹40 का डाक टिकट लगा हुआ हो, आवेदन के साथ संलग्न करें।
  • इसके अलावे तीन पासपोर्ट साइज का अद्यतन फोटोग्राफ, एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर, एवं एक अतिरिक्त संलग्न करें।
  • उम्मीदवार एक आवेदन पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन करें।
  • आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक पद के लिए मांगे गए वांछित शैक्षणिक योग्यता आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • आवेदन के लिए प्रयुक्त लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी बड़े-बड़े साफ अक्षरों में लिखा जाना आवश्यक है।

Frequently Asked Questions

एक आवेदन से कितने पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है?

आवेदक एक आवेदन से केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकता है।

स्वपता लिखित लिखा है कितने का टिकट लगाना आवश्यक है?

आवेदन के साथ स्वपता लिखित लिफाफे में कम से कम ₹40 का डाक टिकट चिपकाना अनिवार्य है।

District Court Jashpur Chhattisgarh Recruitment 2023.

जिला न्यायालय जसपुर की स्थापना में तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों की पहचान की गई है। कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर इन रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया संचालन करने का निर्णय लिया गया है ।

District Court Jashpur Recruitment 2023
District Court Jashpur Recruitment 2023

कार्यालय जिला सत्र न्यायाधीश जसपुर ने सीधी भर्ती हेतु एक अधिकारिक सूचना वेबसाइट पर जारी किया है। अधिकारिक अधिसूचना में अंकित तृतीय श्रेणी के पद – स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, एवं साक्ष्य लेखक है।

अहर्ता प्राप्त सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के स्थानीय निवासी, भारतीय नागरिकों से उपरोक्त वर्णित पदों के विरुद्ध विहित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जशपुर स्थित जिला न्यायालय का कार्यालय 6 फरवरी 2023 तक प्राप्त आवेदनों को स्वीकार करेगा।

Do you need more information? Click here to read the official notification.

But before proceeding, do read the official recruitment notification link shared below. This would help to gain detailed information about the vacancies in this notification.

ClickJobAlert brings to you the latest job notifications. Hence, you should regularly visit this website for future job updates. We also manage a Facebook page that you may love to like and share.

District Court Jashpur Recruitment 2023 Update

24.01.2023 – District Court Jashpur has again updated the vacancy details shared on 17th January 2023 and released a notification in this regard. Get the updation notice 👉 here.

17.01.2023 – District Court Jashpur has updated the previously shared vacancy and released a notification in this regard. Get the updation notice 👉 here.

District Court Jashpur Recruitment 2023 Notification Overview

Advertisement Number –643/दो-11-09/2022
Total Vacancies –15
Qualification –Graduate
Recruiter – District Court Jashpur
Release Date –24.09.2022
Starting Date –24.01.2023
Closing Date –06.02.2023
Recent Update Date –31.01.2023

District Court Jashpur Recruitment 2023 Vacancy Details

क्रम संख्या पदनामपदनामसामान्यअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गकुल रिक्त पद
1स्टेनोग्राफर (हिंदी)213
2स्टेनो/ टाइपिस्ट112
3साक्ष्य लेखक (सहायक ग्रेड 3)513110

District Court Jashpur Recruitment 2023 Posts Salary Details

क्रम संख्या पदनामपदनामवेतनमान
1स्टेनोग्राफर (हिंदी)₹ 28,700 — 91,300/—, Level – 7, Grade Pay – 2,800/-
2स्टेनो/ टाइपिस्ट₹ 19,500 — 62,000/—, Level – 4, Grade Pay – 1,900/-
3साक्ष्य लेखक (सहायक ग्रेड 3)₹ 19,500 — 62,000/—, Level – 4, Grade Pay – 1,900/-

Educational Qualification Required for Posts to be Recruited in District Court Jashpur

  • स्टेनोग्राफर (हिंदी) – भारतीय नागरिक जिन्होंने स्नातक स्तरीय परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, आवेदन कर सकता है।
    • आरक्षित वर्ग तथा अनारक्षित वर्ग का अभ्यार्थी न्यूनतम 40% एवं 45% क्रमशः अंकों के साथ उपरोक्त परीक्षा उत्तीर्ण किया हो।
    • हिंदी शीघ्र लेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र छत्तीसगढ़ या मध्य प्रदेश शीघ्र लेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा अन्य समकक्ष बोर्ड से प्राप्त हुआ हो।
    • एमएस वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कंप्यूटर ज्ञान के साथ डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रमाण पत्र किसी विश्वविद्यालय या केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त हो।
  • स्टेनो/ टाइपिस्ट – भारतीय नागरिक जिन्होंने स्नातक स्तरीय परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, आवेदन कर सकता है।
    • आरक्षित वर्ग तथा अनारक्षित वर्ग का अभ्यार्थी न्यूनतम 40% एवं 45% क्रमशः अंकों के साथ उपरोक्त परीक्षा उत्तीर्ण किया हो।
    • हिंदी शीघ्र लेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र छत्तीसगढ़ या मध्य प्रदेश शीघ्र लेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा अन्य समकक्ष बोर्ड से प्राप्त हुआ हो।
    • एमएस वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कंप्यूटर ज्ञान के साथ डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रमाण पत्र किसी विश्वविद्यालय या केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त हो।
    • अभ्यार्थी के पास कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग की गति 5000 की-डिप्रेशन या उससे ज्यादा हो।
  • साक्ष्य लेखक (सहायक ग्रेड 3) – भारतीय नागरिक जिन्होंने स्नातक स्तरीय परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, आवेदन कर सकता है।
    • आरक्षित वर्ग तथा अनारक्षित वर्ग का अभ्यार्थी न्यूनतम 40% एवं 45% क्रमशः अंकों के साथ उपरोक्त परीक्षा उत्तीर्ण किया हो।
    • अभ्यार्थी के पास कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग की गति 5000 की-डिप्रेशन या उससे ज्यादा हो।
    • एमएस वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कंप्यूटर ज्ञान के साथ डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रमाण पत्र किसी विश्वविद्यालय या केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त हो।

Age Limit & Relaxation Details

इच्छित भारतीय नागरिक दिनांक प्रथम जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक न हो।

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 5 वर्ष की छूट का लाभ वर्तमान वर्ष 2023 की समाप्ति तक के लिए दिया जाएगा।

अन्य विशेष वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट यथावत मिलती रहेगी, किंतु सभी छूट को मिलाकर आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को इनके अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ शासन के स्थाई/अस्थाई/वर्क चार्ज या कनड एजेंसी पैड कर्मचारियों तथा छत्तीसगढ़ राज्य के निगम/मंडलों आदि के कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष निर्धारित की गई है।

महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन के नियम अनुसार 10 वर्ष की आयु शिथिलनीय रखने का प्रावधान है।

विधवा, परित्यक्ता, तथा तलाकशुदा महिलाओं के लिए उच्चतम आयु सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट का प्रावधान रखा गया है।

Last Date for Accepting Duly Filled Applications

ActivityDate
The last date for accepting envelopes containing applications along with supporting docutments.06.02.2023
Link forLink
Official WebsiteVisit Website
Official NotificationView/Download
Duly filled applications should be forwarded to.कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर, छत्तीसगढ़

How to Apply for a Post to be Recruited Under District Court Jashpur?

  • आवेदन पत्र का प्रारूप, जिला व्यवहार न्यायालय, जशपुर के आधिकारिक पेज (www.districts.ecourts.gov.in/Jashpur) से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • प्रपत्र ‘क’ के प्रारूप को हिंदी भाषा में भरें । प्रपत्र स्वहस्तलिखित एवं स्वहस्ताक्षरित हो ।
  • प्रपत्र ” ख ” की कंडिका 4 एवं 5 को छोड़कर अन्य सभी कणिकाएं आवेदक द्वारा स्वयं भरा गया हो, को आवेदन के साथ संलग्न करें।
  • आवेदक अपने स्वहस्तलिखित आवेदन एवं प्रवेश पत्र ” प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम ” को संबोधित करते हुए विहित प्रारूप में अपना आवेदन स्वयं या निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अग्रसर करना सुनिश्चित करेंगे।

Important Instructions?

  • आवेदन के साथ स्वपता लिखा लिफाफा 25 सेंटीमीटर X 11 सेंटीमीटर जिस पर ₹40 का डाक टिकट लगा हुआ हो, आवेदन के साथ संलग्न करें।
  • इसके अलावे तीन पासपोर्ट साइज का अद्यतन फोटोग्राफ, एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर, एवं एक अतिरिक्त संलग्न करें।
  • उम्मीदवार एक आवेदन पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन करें।
  • आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक पद के लिए मांगे गए वांछित शैक्षणिक योग्यता आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • आवेदन के लिए प्रयुक्त लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी बड़े-बड़े साफ अक्षरों में लिखा जाना आवश्यक है।

Frequently Asked Questions

क्या ईमेल अथवा फैक्स के माध्यम से प्राप्त आवेदन को स्वीकार किया जाएगा?

केवल हाथों हाथ, स्पीड पोस्ट, एवं रजिस्टर्ड पोस्ट से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा।

क्या सभी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को परिवीक्षा पर रखा जाएगा?

केवल हिंदी स्टेनोग्राफर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 3 वर्ष की परिवीक्षा में रखा जाएगा।

District Court Jamshedpur Jharkhand Recruitment 2023.

Jamshedpur Civil Court Vacancy 2023: व्यवहार न्यायालय, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम, झारखंड ने 18 जनवरी 2023 को एक भर्ती अधिसूचना ई-डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। जारी अधिसूचना से यह पता चलता है कि जिले के न्यायालय में ” सी ” एवं ” डी ” स्तरीय रिक्त पद चिन्हित किए गए हैं, तथा इन पदों पर नए उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु यह अधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।

District Court Jamshedpur Recruitment 2023
District Court Jamshedpur Recruitment 2023

Civil Court Jamshedpur Vacancy 2023 में सूचीबद्ध पदों का अवलोकन करने पर यह पता चलता है कि न्यायालयों में “C” एवं “D” स्तरीय पदों के रिक्त स्थानों को भरा जाना है। स्क्रीनिंग टेस्ट/कौशल परीक्षण एवं साक्षात्कार के द्वारा इन “C” एवं “D” स्तरीय रिक्त पदों पर योग्यतम उम्मीदवारों का चयन करने की योजना है।

व्यवहार न्यायालय, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम, झारखंड ने विहित प्रपत्र में योग्य उम्मीदवारों से आवेदकों से विवरण मांगा है। आवेदक विहित प्रपत्र को इनके आधिकारिक वेबसाइट में जारी अधिसूचना के साथ आसानी से अपने मोबाइल/लैपटॉप/डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं।

Do you need more information regarding Jamshedpur Job Vacancy 2023? Go through the Civil Court Jamshedpur Vacancy 2023 notification.

But before proceeding, do read the official recruitment notification by clicking the shared link. This can help to get detailed information about the vacancies in Civil Court Jamshedpur.

ClickJobAlert has brought Jamshedpur civil court vacancy 2023 notification. You should regularly visit this website for Civil Court and Jamshedpur job vacancy 2023 updates. We also manage a Facebook page that you may like and share.

Jamshedpur Civil Court Vacancy 2023 Notification Overview

Advertisement Number –01/2023
Total Vacancies –46
Qualification –Matric
Recruiter – District Court Jamshedpur (East Singhbhum)
Release Date –18.01.2023
Starting Date –18.01.2023
Closing Date –17.02.2023
Recent Update Date –25.01.2023

Jamshedpur Civil Court Recruitment 2023 Vacancy Details

Civil Court Jamshedpur

क्रम संख्या पदनामपदनामसामान्यअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग (अनुसूची – II)अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I)आर्थिक रूप से कमजोरकुल रिक्त पद
1चालक (ग्रुप सी )11
2दफ्तरी (ग्रुप सी )1113
3पदचर – सह – आदेशपाल (ग्रुप डी)111022227
4माली (ग्रुप डी)11

Family Court Jamshedpur

क्रम संख्या पदनामपदनामसामान्यअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग (अनुसूची – II)अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I)आर्थिक रूप से कमजोरकुल रिक्त पद
1चालक (ग्रुप सी )11
2पदचर – सह – आदेशपाल (ग्रुप डी)213

Commercial Court Jamshedpur

क्रम संख्या पदनामपदनामसामान्यअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग (अनुसूची – II)अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I)आर्थिक रूप से कमजोरकुल रिक्त पद
1चालक (ग्रुप सी )11
2पदचर – सह – आदेशपाल (ग्रुप डी)112

Village Court Jamshedpur

क्रम संख्या पदनामपदनामसामान्यअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग (अनुसूची – II)अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I)आर्थिक रूप से कमजोरकुल रिक्त पद
1चालक (ग्रुप सी )11
2पदचर – सह – आदेशपाल (ग्रुप डी)112
3रात्रि प्रहरी (ग्रुप डी)11
4स्वीपर (ग्रुप डी)11

Motor Vehicle Accident Claim Court Jamshedpur

क्रम संख्या पदनामपदनामसामान्यअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग (अनुसूची – II)अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I)आर्थिक रूप से कमजोरकुल रिक्त पद
1चालक (ग्रुप सी )11
2पदचर – सह – आदेशपाल (ग्रुप डी)11

District Court Jamshedpur Recruitment 2023 Posts Salary Details

क्रम संख्या पदनामपदनामवेतनमान
1चालक (ग्रुप सी )₹ 19,900 — 63,200/—, Level – 2
2दफ्तरी (ग्रुप सी )₹ 18,000 — 56,900/—, Level – 1
3पदचर – सह – आदेशपाल (ग्रुप डी)₹ 18,000 — 56,900/—, Level – 1
4रात्रि प्रहरी (ग्रुप डी )₹ 18,000 — 56,900/—, Level – 1
5माली (ग्रुप डी )₹ 18,000 — 56,900/—, Level – 1
6स्वीपर (ग्रुप डी )₹ 18,000 — 56,900/—, Level – 1

Educational Qualification Required for Posts to be Recruited in District Court Jamshedpur

  • चालक (ग्रुप सी ) – भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, तथा LMV लाइसेंस का धारक हो, District Court Jamshedpur द्वारा जारी विज्ञापन के विरुद्ध आवेदन कर सकता है।
  • दफ्तरी (ग्रुप डी ) – भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, तथा इस चित्र में 1 वर्ष का कार्यानुभव, Civil Court Jamshedpur द्वारा जारी विज्ञापन के विरुद्ध आवेदन कर सकता है।
  • पदचर-सह-आदेशपाल (ग्रुप डी ) – भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, Jamshedpur Civil Court Vacancy 2023 के विरुद्ध आवेदन कर सकता है।
  • रात्रि प्रहरी (ग्रुप डी ) – भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, तथा कार्य विशेष में प्रशिक्षित एवं 3 वर्ष का कार्यानुभव, District Court Jamshedpur द्वारा जारी विज्ञापन के विरुद्ध आवेदन कर सकता है।
  • माली (ग्रुप डी) – भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, तथा विशिष्ट कार्य में प्रशिक्षित एवं 2 वर्षों का कार्यानुभव, Civil Court Jamshedpur द्वारा जारी विज्ञापन के विरुद्ध आवेदन कर सकता है।
  • स्वीपर (ग्रुप डी) – भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, तथा विशिष्ट कार्य में प्रशिक्षित एवं 2 वर्षों का कार्यानुभव, Jamshedpur Court Vacancy 2023 के विरुद्ध आवेदन कर सकता है।

Age Limit & Relaxation Details

CategoryUpper Age Limit on 01.08.2022
General /OBC/EWS/18 – 35 years
BC-I/BC-II18 – 37 years
Female18 – 38 years
Scheduled Caste / Scheduled Tribe (Male/Female)35 – 40 years

Last Date for Accepting Duly Filled Applications in Civil Court Jamshedpur

Jamshedpur Court Vacancy 2023 के विरुद्ध आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार विहित प्रपत्र में मांगी गई जानकारी को भरकर 17 फरवरी 2023 तक इंगित पते पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

ActivityDate
The last date for accepting envelopes containing applications along with supporting documents.17.02.2023

Jharkhand Civil Court Vacancy 2023 के लिए इंतजार कर रहे भारतीय नागरिक नीचे दिए गए लिंक से Civil Court Jamshedpur Vacancy 2023 Notification तथा आधिकारिक वेब पेज www.districts.ecourts.gov.in/jamshedpur पर जा सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार विहित प्रपत्र में मांगी गई जानकारी को भरकर नीचे दिए गए पते पर आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक जमा करना सुनिश्चित करें।

Link forLink
Official WebsiteVisit Website
Official NotificationView/Download
Duly filled applications should be forwarded to.प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पूर्वी सिंहभूम

How to Apply for a Post to be Recruited Under District Court Jamshedpur?

भारतीय नागरिक जिन्होंने Jamshedpur Civil Court Vacancy 2023 के विरुद्ध आवेदन करने का निर्णय ले लिया है, वैसे अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने आवेदन को विधिवत रूप से भरे एवं निर्दिष्ट पते पर अग्रसारित करें।

आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करें।

आवेदन पत्र का प्रारूप, जिला व्यवहार न्यायालय, देवघर के आधिकारिक पेज (www.districts.ecourts.gov.in/jamshedpur) से डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रपत्र ‘क’ एवं ‘ख’ को निर्देशानुसार भरे।

प्रपत्र ‘क’ के प्रारूप को हिंदी भाषा में भरें । प्रपत्र स्वहस्तलिखित एवं स्वहस्ताक्षरित हो ।
प्रपत्र ” ख ” की कंडिका 4 एवं 5 को छोड़कर अन्य सभी कणिकाएं आवेदक द्वारा स्वयं भरा गया हो, को आवेदन के साथ संलग्न करें।

सभी तरह से तैयार आवेदन एवं प्रवेश पत्र को बताए गए पते पर अग्रसारित करें।

आवेदक अपने स्वहस्तलिखित आवेदन एवं प्रवेश पत्र ” प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम ” को संबोधित करते हुए विहित प्रारूप में अपना आवेदन स्वयं या निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अग्रसर करना सुनिश्चित करेंगे।

Important Instructions?

  • आवेदन के साथ स्वपता लिखा लिफाफा 25 सेंटीमीटर X 11 सेंटीमीटर जिस पर ₹40 का डाक टिकट लगा हुआ हो, आवेदन के साथ संलग्न करें।
  • इसके अलावे तीन पासपोर्ट साइज का अद्यतन फोटोग्राफ, एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर, एवं एक अतिरिक्त संलग्न करें।
  • उम्मीदवार एक आवेदन पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन करें।
  • आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक पद के लिए मांगे गए वांछित शैक्षणिक योग्यता आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • आवेदन के लिए प्रयुक्त लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी बड़े-बड़े साफ अक्षरों में लिखा जाना आवश्यक है।

किस माध्यम से आवेदन को स्वीकार किया जाएगा?

हाथों हाथ, स्पीड पोस्ट, एवं रजिस्टर्ड पोस्ट से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा।

क्या हस्तलिखित आवेदन स्वीकार्य है?

आवेदक हस्तलिखित आवेदन को ही डाक/स्पीड पोस्ट/हाथों हाथ के बताए गए पते पर जमा करें।

Interview Schedule: District Court Deoghar Jharkhand Recruitment 2023.

व्यवहार न्यायालय, देवघर, झारखंड ने कुछ दिन पूर्व एक भर्ती अधिसूचना ई-डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया है। जारी अधिसूचना से यह पता चलता है कि न्यायालय में रिक्त पद चिन्हित किए गए हैं, तथा इन पदों पर नए उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु यह अधिसूचना जारी की गई है।

District Court Deoghar Recruitment 2023
District Court Deoghar Recruitment 2023

इस अधिसूचना में सूचीबद्ध पदों का अवलोकन करने पर यह पता चलता है कि न्यायालय में “C” एवं “D” स्तरीय पदों के रिक्त स्थानों को भरा जाना है। इन “C” एवं “D” स्तरीय रिक्त पदों पर योग्यतम उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट/कौशल परीक्षण एवं साक्षात्कार के द्वारा करने की योजना है।

व्यवहार न्यायालय, देवघर, झारखंड ने विहित प्रपत्र में योग्य उम्मीदवारों से आवेदकों से विवरण मांगा है। आवेदक विहित प्रपत्र को इनके आधिकारिक वेबसाइट में जारी अधिसूचना के साथ आसानी से अपने मोबाइल/लैपटॉप/डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं।

Do you need more information? Click here to read the official notification.

But before proceeding, do read the official recruitment notification link shared below. This would help to gain detailed information about the vacancies in this notification.

ClickJobAlert brings to you the latest job notifications. Hence, you should regularly visit this website for future job updates. We also manage a Facebook page that you may love to like and share.

District Court Deoghar Recruitment 2023 Notification Overview

Advertisement Number –01/2023
Total Vacancies –41
Qualification –Matric
Recruiter – District Court Deoghar
Release Date –January 2023
Starting Date –January 2023
Closing Date –20.02.2023
Recent Update Date –09,07.2023

District Court Deoghar Recruitment 2023 Vacancy Details

क्रम संख्या पदनामपदनामसामान्यअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग (अनुसूची – II)अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I)आर्थिक रूप से कमजोरकुल रिक्त पद
1पिउन / आदेशपाल115047330
2ट्रेजरी सरकार / ट्रेजरी मैसेंजर0000101
3दफ्तरी1000001
4रात्रि प्रहरी2000103
5चालक (स्थापना)2110105
6चालक (ग्राम न्यायालय)1000001

District Court Deoghar Recruitment 2023 Posts Salary Details

क्रम संख्या पदनामपदनामवेतनमान
1पिउन / आदेशपाल (ग्रुप डी)₹ 18,000 — 56,900/—, Level – 1
2ट्रेजरी सरकार / ट्रेजरी मैसेंजर (ग्रुप डी)₹ 18,000 — 56,900/—, Level – 1
3दफ्तरी (ग्रुप डी )₹ 18,000 — 56,900/—, Level – 1
4रात्रि प्रहरी (ग्रुप डी )₹ 18,000 — 56,900/—, Level – 1
5चालक (ग्रुप सी )₹ 19,900 — 63,200/—, Level – 2

Educational Qualification Required for Posts to be Recruited in District Court Deoghar

  • पिउन / आदेशपाल (ग्रुप डी) – भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, आवेदन कर सकता है।
  • ट्रेजरी सरकार / ट्रेजरी मैसेंजर (ग्रुप डी) – भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, आवेदन कर सकता है।
  • दफ्तरी (ग्रुप डी ) – भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, आवेदन कर सकता है।
  • रात्रि प्रहरी (ग्रुप डी ) – भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, तथा कार्य विशेष में प्रशिक्षित एवं 3 वर्ष का कार्यानुभव, आवेदन कर सकता है।
  • चालक (ग्रुप सी ) – भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, तथा LMV लाइसेंस का धारक हो, आवेदन कर सकता है।

Age Limit & Relaxation details

CategoryUpper Age Limit on 01.08.2022
General /OBC/EWS/18 – 35 years
BC-I/BC-II18 – 37 years
Female18 – 38 years
Scheduled Caste / Scheduled Tribe (Male/Female)35 – 40 years

Last Date for Accepting Duly Filled Applications

ActivityDate
The last date for accepting envelopes containing applications along with supporting documents.20.02.2023
Link forLink
List of eligible candidates who applied for Group D Post with Roll No. for Interview Eligible Candidates New Update
Interview schedule for group D posts.Interview Schedule New Update
List of candidates whose applications have been rejected with cause.Rejection List New Update
Official WebsiteVisit Website
Official NotificationView/Download
Duly filled applications should be forwarded to.प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देवघर

How to Apply for a Post to be Recruited Under District Court Deoghar?

  • आवेदन पत्र का प्रारूप, जिला व्यवहार न्यायालय, देवघर के आधिकारिक पेज (www.districts.ecourts.gov.in/deoghar) से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • प्रपत्र ‘क’ के प्रारूप को हिंदी भाषा में भरें । प्रपत्र स्वहस्तलिखित एवं स्वहस्ताक्षरित हो ।
  • प्रपत्र ” ख ” की कंडिका 4 एवं 5 को छोड़कर अन्य सभी कणिकाएं आवेदक द्वारा स्वयं भरा गया हो, को आवेदन के साथ संलग्न करें।
  • आवेदक अपने स्वहस्तलिखित आवेदन एवं प्रवेश पत्र ” प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश, देवघर ” को संबोधित करते हुए विहित प्रारूप में अपना आवेदन स्वयं या निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अग्रसर करना सुनिश्चित करेंगे।

Important Instructions?

  • आवेदन के साथ स्वपता लिखा लिफाफा 25 सेंटीमीटर X 11 सेंटीमीटर जिस पर ₹40 का डाक टिकट लगा हुआ हो, आवेदन के साथ संलग्न करें।
  • इसके अलावे तीन पासपोर्ट साइज का अद्यतन फोटोग्राफ, एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर, एवं एक अतिरिक्त संलग्न करें।
  • उम्मीदवार एक आवेदन पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन करें।
  • आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक पद के लिए मांगे गए वांछित शैक्षणिक योग्यता आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • आवेदन के लिए प्रयुक्त लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी बड़े-बड़े साफ अक्षरों में लिखा जाना आवश्यक है।

Frequently Asked Questions

How applications are to be accepted?

हाथों हाथ, स्पीड पोस्ट, एवं रजिस्टर्ड पोस्ट से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा।

How candidates will be called for interview/test?

चुने हुए आवेदकों को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र भेजा जाएगा।