DV: JSSC PGT Teacher Recruitment 2023 – 3120 Vacancies.

JSSC PGT Teacher Recruitment 2023: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड, रांची के द्वारा संचालित विद्यालयों में Postgraduate Trained Teacher के रिक्त पदों को JSSC Recruitment 2023 के माध्यम से भरे जाने से संबंधित निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से प्राप्त है।

JSSC PGT Teacher Recruitment 2023
JSSC PGT Teacher Recruitment 2023

निदेशालय के निर्देशानुसार Jharkhand Staff Selection Commission ने Postgraduate Trained Teacher (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अन्य विषय) के पदों पर भर्ती हेतु Jharkhand PGT Teacher Competitive Examination 2023 आयोजन का निर्णय लिया है।

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा JSSC Recruitment 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया के लिए निर्धारित कार्यक्रम की तिथियां 5 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल 2023 तक संचालित होंगी। निर्धारित तिथियों के अनुसार Jharkhand PGTTCE 2023 हेतु आवेदक अपनी आवेदन एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान अवश्य पूरा करें।

Do you need more information? Go through the official official notification shared.

But before proceeding, do read the details in the official recruitment notification, and a link to it has been shared below. It would help to more detailed information about the vacancies for JSSC Lab Assistants in this notification.

ClickJobAlert has brought JSSC PGT Teacher Recruitment 2023 notification. You should regularly visit this website for job updates related to JSSC. We also manage a Facebook page that you may like and share.

Jump to a Section

JSSC PGT Teacher Recruitment 2023 Notification Overview

Advertisement Number –02/2023 & 03/2023
Total Vacancies –3120
Qualification –Postgraduate
Recruiter – JSSC
Release Date –21.03.2023
Starting Date –05.04.2023
Closing Date –04.05.2023
Recent Update Date –10.03.2024

JSSC PGT Teacher Vacancy 2023 Details

JSSC द्वारा जारी Regular Vacancy अंतर्गत संसूचित पद।

JSSC Recruitment 2023 में commission द्वारा जारी विज्ञप्ति संख्या – 02/2023 में निम्नलिखित पदों को संसूचित किया गया है जिन्हें दो माध्यमों से भरा जाना है।

सीधी भर्ती के माध्यम Postgraduate Trained Teacher पदों पर भरे जाने वाले संसूचित रिक्त पद (Regular)

क्रम संख्यापदनामरिक्त पद
1स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, जीव विज्ञान218
2स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, रसायन शास्त्र227
3स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, भूगोल164
4स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, हिंदी163
5स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, अर्थशास्त्र167
6स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, इतिहास182
7स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, संस्कृत169
8स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, भौतिक शास्त्र251
9स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, गणित185
10स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, वाणिज्य200
11स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, अंग्रेजी211
कुल रिक्त पद2137

सीमित भर्ती के माध्यम Postgraduate Trained Teacher पदों पर भरे जाने वाले संसूचित रिक्त पद (Regular)

क्रम संख्यापदनामरिक्त पद
1स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, जीव विज्ञान73
2स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, रसायन शास्त्र75
3स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, भूगोल54
4स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, हिंदी54
5स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, अर्थशास्त्र55
6स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, इतिहास61
7स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, संस्कृत58
8स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, भौतिक शास्त्र85
9स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, गणित63
10स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, वाणिज्य67
11स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, अंग्रेजी73
कुल रिक्त पद718

JSSC द्वारा जारी Backlog Vacancy अंतर्गत संसूचित पद।

JSSC Recruitment 2023 में commission द्वारा जारी विज्ञप्ति संख्या – 03/2023 में Backlog भर्ती अंतर्गत निम्नलिखित पदों को संसूचित किया गया है जिन्हें दो माध्यमों से भरा जाना है।

सीधी भर्ती के माध्यम Postgraduate Trained Teacher पदों पर भरे जाने वाले संसूचित रिक्त पद (Backlog)

क्रम संख्यापदनामरिक्त पद
1स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, संस्कृत18
2स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, रसायन शास्त्र30
3स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, भौतिक शास्त्र45
4स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, गणित72
5स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, वाणिज्य17
6स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, अंग्रेजी22
कुल रिक्त पद204

सीमित भर्ती के माध्यम Postgraduate Trained Teacher पदों पर भरे जाने वाले संसूचित रिक्त पद (Backlog)

क्रम संख्यापदनामरिक्त पद
1स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, संस्कृत4
2स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, रसायन शास्त्र10
3स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, भौतिक शास्त्र14
4स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, गणित23
5स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, वाणिज्य5
6स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, अंग्रेजी5
कुल रिक्त पद61

JSSC PGT Teacher Salary Details

झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के द्वारा अंतिम रूप में चयनित उम्मीदवारों को भरे गए पद के अनुसार शिक्षक के पद पर पे मैट्रिक्स लेवल – 8, 47,600 – 1,51,100/- के वेतनमान पर रखा जाएगा।

Educational Qualification Required for JSSC PGT Teacher Test Exam 2023

Jharkhand PGT Teacher Recruitment 2023 में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक को राज्य के सरकारी विद्यालय में +2 स्तर पर पढ़ाए जाने वाले विषयों में से नियुक्ति के विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (B. Ed) की परीक्षा पास होना भी चाहिए ।

राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अन्य विकल्प दर्ज किए गए हैं। इनके बारे में पूर्ण जानकारी हेतु आप इस भर्ती अंतर्गत विज्ञापित विज्ञापन (JSSC PGT Recruitment PDF Notification 2023) को अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आरक्षित कोटि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सभी कोटि के निःशक्त आरक्षित अभ्यार्थी के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति हेतु प्रकाशित JSSC Recruitment 2023 विज्ञापन में स्नातक स्तरीय अंकों में 5% छूट का प्रावधान है।

Age Limit for JSSC PGT Teacher & Relaxation

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या – 609, दिनांक – 25.01.2016 द्वारा निर्धारित नियमावली JSSC Recruitment 2023 में लागू की जाएगी।

न्यूनतम उम्र सीमा गणना हेतु संदर्भित तिथि – 01.01.2023 निर्धारित है जबकि अधिकतम उम्र सीमा गणना हेतु संदर्भ तिथि – 01.08.2019 निर्धारित है।

Jharkhand PGT Teacher Recruitment 2023 के लिए इच्छुक भारतीय नागरिकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि अधिकतम आयु का निर्धारण आवेदकों की वर्गीकृत वर्ग अनुसार निम्नांकित निर्धारित की गई है।

कोटीअधिकतम उम्र सीमा
 अनारक्षित /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग40 वर्ष
 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची – II (पुरुष)42 वर्ष
 अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची – II (महिला)43 वर्ष
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)45 वर्ष

सभी कोटी के निःशक्त अभ्यार्थी, जिनकी निःशक्ता 40% अथवा उससे अधिक है, को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

इसके लिए निःशक्त अभ्यार्थी को राज्य सरकार द्वारा गठित सक्षम चिकित्सा पर्षद से विहित प्रपत्र में निःशक्ता प्रमाण पत्र निर्गत कराना तथा प्रस्तुत करना होगा।

Examination Fees for JSSC PGT Teacher Competitive Exam 2023

Jharkhand PGT Teacher Recruitment 2023 अंतर्गत राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति को छोड़कर अन्य सभी कोटि के अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क के रूप में ₹ 100/- वसूले जाएंगे।

जबकि राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को केवल ₹ 50/- परीक्षा शुल्क के रूप में आयोग को भुगतान करना होगा।

झारखंड राज्य के निःशक्त अभ्यार्थियों पर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड, रांची के पत्रांक – 8559, दिनांक – 23.10.2019 के द्वारा जारी नियम को JSSC Recruitment 2023 में लागू करते हुए 40% अथवा इससे अधिक निःशक्त अभ्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है।

JSSC PGT Teacher Online Form Submission Schedule

ActivityDate
The commencement date for registration in online application and submission along with remittance of application fees.05.04.2023
The date for closing registration in online application and submission along with remittance of application fees.04.05.2023
Remittance of application fees.06.05.2023 midnight
The closing day for uploading photographs and signatures in favor of submitted details and taking print out of the submitted application.08.05.2023 midnight
The link will be kept active for correction/modification in the submitted details such as the Applicants’ Name, DOB, E-mail ID, and Mobile Number.10.05.2023 to 12.05.2023
Link forLink
Official WebsiteVisit Website
Official NotificationRegular Backlog
Online Application Submission LinkRegister & Submit

JSSC PGT Recruitment 2023 Update

List of registration numbers whose candidatures have been canceled

June 7, 2023 – कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आवेदनों की जांच कर अयोग्य आवेदकों की अभ्यार्थीता समाप्त करने से संबंधित सूचना एवं आवेदकों का रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। यह सूचना का लिंक इसके ऊपर वाले खंड में साझा किया गया है।

JSSC PGT Competitive Exam 2023 Pattern

JSSC Recruitment 2023 अंतर्गत PGT Teacher Competitive Exam 2023 की परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी।

  • सामान्य ज्ञान एवं हिंदी भाषा की परीक्षा – 100 अंक
  • विषय आधारित परीक्षा – 300 अंक

JSSC PGT Teacher Competitive Exam 2023 Syllabus

JSSC द्वारा Postgraduate Trained Teacher Competitive Exam 2023 के लिए जारी विज्ञापन – 02/2023 एवं 03/2023 विज्ञापनों में क्रम संख्या 19 शीर्षक ” मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम” में इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के लिए पाठ्यक्रमों का विस्तार से वर्णन किया गया है।

अतः JSSC Recruitment 2023 के लिए तैयार आगंतुकों से अनुरोध है कि JSSC PGT Teacher Competitive Exam 2023 के लिए प्रकाशित विज्ञापनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

How to Apply for JSSC PGT Competitive Exam 2023

  • Online आवेदन पत्र भरने के पूर्व आवेदक विज्ञापन में दी गई निर्देशानुसार संबंधित सभी प्रमाण पत्र सामने रखें एवं पूर्ण संतुष्ट होने के पश्चात ही JSSC PGTTCE 2023 के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया आरंभ करें।
  • इसके लिए Jharkhand Staff Selection Commission के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं एवं Online Application for PGTTCE – 2023 लिंक को क्लिक करें तत्पश्चात पंजीकरण (Registration) की प्रक्रिया को प्रारंभ करें।
  • पंजीकरण (Registration) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आपके मोबाइल तथा ई-मेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड सिस्टम के द्वारा साझा किया जाएगा। पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड को किसी सुरक्षित जगह पर नोट करके रखें क्योंकि अगले सभी Login के लिए इसकी आवश्यकता है।
  • प्राप्त पंजीकरण (Registration) एवं पासवर्ड के माध्यम से पुनः Login कर अपने बारे में विस्तृत सूचना दर्ज करें। जानकारी कई पेजों में भरी जानी है इसलिए प्रत्येक पेज को भरने के पश्चात नीचे स्थित “Save & Continue” बटन पर क्लिक अवश्य करें एवं अगले पेज पर भी यही प्रक्रिया लागू करें।
  • सूचना दर्ज एवं सबमिट होने के एक दिन पश्चात पुनः Login कर परीक्षा शुल्क भुगतान प्रक्रिया शुरू करें तथा परीक्षा शुल्क एवं सेवा शुल्क का भुगतान दिए गए निर्देशों के अनुसार पूरा करें ।
  • इसके एक दिन पश्चात अपने अकाउंट में पुनः Login कर परीक्षा शुल्क भुगतान प्रमाण, फोटोग्राफ, एवं सिग्नेचर की Scanned Copy को निर्दिष्ट स्थान पर Upload करें।
  • इन सारी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के पश्चात आवेदक दर्ज की गई सूचना एवं परीक्षा शुल्क भुगतान सहित अंतिम रूप में प्राप्त पावती प्रिंट कर रख ले।

सीमित भर्ती के लिए आरक्षित पदों के विरुद्ध आवेदकों को कितने वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है?

सीमित भर्ती के लिए आवेदन को कम से कम 3 वर्षों तक पढ़ाने का अनुभव होना आवश्यक है।

क्या अभ्यार्थी उल्लेखित दोनों माध्यमों से नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे?

सभी अभ्यार्थी दोनों माध्यमों से नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे।

JSSC Postgraduate Trained Teacher Recruitment 2023 Updates

Link forLink
A notice for document ververification of shortlisted candidates.Get Notice New Update
AnswerKeys for the written examination.Get Keys
Notice for cancellation of candidature of candidates due to not paying the difference amount.Get Notice
A written examination is expected to be held from August 18, 2023, to September 10, 2023.Exam Notice
List of registration numbers whose candidatures have been cancelled.Get Rejection List
Official WebsiteVisit Website
Official NotificationRegular Backlog

Leave a Comment