उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग रांची द्वारा जारी पत्रांक – 159 दिनांक – 14.02.2023 के आलोक में Jharkhand Combined Entrance Competitive Exam Council ने राज्य में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान एवं अन्य समकक्ष संस्थानों में Diploma पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु परीक्षा से संबंधित एक अधिसूचना जारी किया है।
राजकीय Polytechnic संस्थानों के अतिरिक्त उद्योग विभाग झारखंड के अधीन संचालित Jharkhand Government Mini Tool Room & Training Centre, Ranchi, एवं Government Tool Room & Training Centre, Dumka Tool & Die Making संस्थानों द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के शैक्षणिक वर्ष 2023—24 में नए उम्मीदवारों को प्रवेश कराने का उद्देश्य है।
इसके लिए उक्त Council ने Polytechnic Entrance Competitive Examination – 2023 संक्षेप में (PECE – 2023) के द्वारा नए उम्मीदवारों को चुनाव करने का निर्णय लिया गया है। अतः आवेदक से ऑनलाइन आवेदन पर सूचना 10 अप्रैल 2023 तक मांगी गई है।
Do you need more information? Click here to read the official notification.
But before proceeding, do read the official recruitment notification link shared below. This would help to gain detailed information about the vacancies in this notification.
ClickJobAlert has brought Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2023 notification. You should regularly visit this website for future updates in relation to Jharkhand Polytechnic. We also manage a Facebook page that you may like to share.
Jharkhand Polytechnic Entrance Examination 2023 Pattern
Subject | Full Marks | Examination Level | Date Scheduled for Exam |
---|---|---|---|
Physics | 50 | 10th/Secondary | 30.04.2023 |
Chemistry | 50 | 10th/Secondary | 30.04.2023 |
Mathematics | 50 | 10th/Secondary | 30.04.2023 |
Qualification Required for Jharkhand Polytechnique 2023
वैसे भारतीय छात्र जिनको झारखंड राज्य की स्थाई/स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र प्राप्त है तथा माध्यमिक/दसवीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण घोषित किया जा चुका है, इस प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन भर सकते हैं।
Note – अहर्क परीक्षा माध्यमिक/दसवीं समकक्ष परीक्षा शैक्षणिक वर्ष – 2023 में सम्मिलित होने वाले छात्र भी Jharkhand polytechnic Entrance Exam 2023 के लिए शर्त पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शर्त यह है कि संस्थान में नामांकन के समय अभ्यार्थी को उत्तरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
Jharkhand Polytechnic Examination 2023 Application Fees & Remittance Details.
उक्त पर्षद ने Application Fees एवं इस पर लागू शुल्क का भुगतान सरल एवं समय बचत को ध्यान में रखकर Payment Gateway को ऑनलाइन आवेदन के साथ जोड़ा गया है।
Category | Fee |
---|---|
सामान्य /EWS /पिछड़ी जाति – I/पिछड़ी जाति – II | ₹ 650/- |
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सभी कोटि की महिलाएं | ₹ 325/- |
दिव्यांगजन | परीक्षा/आवेदन शुल्क में छूट |
आवेदक अपने Category के अनुसार लागू Application Fees एवं इस पर लागू शुल्क का भुगतान CREDIT CARD / DEBIT CARD / NET BANKING/UPI का उपयोग कर कम समय में आसानी से कर सकता है।
भुगतान की गई राशि Application Fees एवं लागू शुल्क को किसी भी परिस्थिति में वापस करने का प्रावधान नहीं है। अतः आवेदक इस बिंदु को ध्यान में रखकर आवेदन के लिए अग्रसरित करें।
Last Date for Jharkhand Polytechnic 2023 Online Form Submission.
Jharkhand Polytechnic Exam 2023 में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक रखने वाले विद्यार्थियों को Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Council द्वारा आवेदन प्रक्रिया में सम्मिलित क्रियाकलापों के लिए निर्धारित समय सारणी को हमेशा ध्यान में रखकर निर्धारित समय पर ऑनलाइन आवेदन पूरा करना है
Activity | Date |
---|---|
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ के लिए निर्धारित तिथि। | 27.02.2023 |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद होने के लिए निर्धारित तिथि। | 10.04.2023 |
परीक्षा आयोजित होने की तिथि। | 30.04.2023 |
ऑनलाइन प्रवेश पत्र (Online Admit Card) डाउनलोड के लिए पर्षद की वेबसाइट पर लिंक सक्रिय करने की तिथि। | परीक्षा से 4 दिन पूर्व |
Jharkhand Polytechnic 2023 Online Application Submission Procedure.
झारखंड राज्य के स्थाई/स्थानीय निवासी जिन्होंने माध्यमिक/दसवीं या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं या शैक्षणिक वर्ष – 2023 की अहर्क परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
- Registration & filling of the application form.
- Image Uploading.
- Application fee payment.
1. Registration & filling of the application fee.
आवेदन के लिए यह प्रारंभिक चरण है जिसे आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आवेदकों को प्रथम चरण के रूप में संपन्न करना है। इसके लिए आवेदक को Jharkhand Polytechnic Official Website के माध्यम से Registration की प्रक्रिया को संपन्न करना है।
रजिस्ट्रेशन के पश्चात आवेदक अपने अकाउंट में प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड के माध्यम से प्रवेश करना है तत्पश्चात वेब एप्लीकेशन आवेदक के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करता है।
इस ऑनलाइन प्रारूप में आवेदक अपनी निजी जानकारी जैसे – आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, एवं जाति समुदाय दावे के लिए उपयुक्त सूचना दर्ज कर सकता है।
साथ ही आवेदक विकलांगता स्थिति, वार्षिक आय, आधार नंबर, परीक्षा केंद्र का चयन, ईमेल आईडी, एवं मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा।
2. Image Uploading.
यह आवेदन प्रक्रिया का दूसरा चरण है जिसमें आवेदक निर्दिष्ट स्थान पर अपना रंगीन फोटो की Scanned copy जिनका size 15 KB से 100 KB, अपने हस्ताक्षर की scanned copy जिनका size 10 KB से 30 KB एवं साथ में बाएं हाथ के अंगूठे की scanned copy को अपलोड करना है।
3. Application Fee Payment.
यह आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है जिसमें आवेदक को अपनी जाति समुदाय के लिए अंकित परीक्षा शुल्क एवं बैंक चार्ज का भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया से संपन्न करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा शुल्क एवं बैंक चार्ज अप्रतिदेय है, जिससे किसी भी परिस्थिति में वापस करने का प्रावधान नहीं है।
Jharkhand Polytechnic Admit Card 2023
Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board द्वारा जारी विज्ञापन में परीक्षा की तिथि की घोषणा की गई है, जोकि 30 अप्रैल 2023 को आयोजन के लिए निर्धारित है। तथा स्पष्ट रूप से यह अंकित है कि Admit Card Download के लिए परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व लिंक को सक्रिय किया जाएगा।
J.C.E.C.E.B के द्वारा Jharkhand Ploytechnic Competitive Exam 2023 के लिए जारी वेबपेज में बोर्ड ने Admit Card डाउनलोड के लिए एक सूचना प्रकाशित किया है। इस सूचना के अनुसार बोर्ड ने उपरोक्त वर्णित परीक्षा के लिए Admit card जारी कर दिया है। अब आवेदक अपने अकाउंट पर लॉगिन करके निर्धारित परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Jharkhand Polytechnic Sample Paper
संबंधित पर्षद ने अपने विज्ञापन में यह स्पष्ट किया है कि दसवीं/माध्यमिक स्तरीय प्रश्न – भौतिक, रसायन, एवं गणित विषयों से बहुविकल्पीय के रूप में प्रत्येक विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। परंतु पर्षद ने Jharkhand Polytechnic Sample Paper से संबंधित अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं किया है।
Jharkhand Combined Application Form 2023, PDF Noification, Official Website Links
इच्छुक आवेदक इस वेबसाइट को छोड़े बिना भी Jharkhand Combined Application Form 2023 तक पहुंच सकते हैं। आवेदकों की उपयोगिता को और बेहतर करने हेतु हमने इस अधिसूचना से संबंधित सभी स्रोतों यथा – Jharkhand Combined Application Form 2023, PDF Notificaton, एवं Jharkhand Polytechnic Official Website को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
Link for | Link |
Official Website | Visit Website |
Official Notification | View/Download |
Online Application Submission Link | Register & Submit |
FAQ Related to Jharkhand Polytechnic Entrance Examination 2023
झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा – 2023 से संबंधित अतिरिक्त जानकारी कहां से प्राप्त करें?
झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा – 2023 से संबंधित जानकारी के लिए पार्षद ने दो मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिस पर सुबह 10:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक संपर्क कर जानकारी इकट्ठा की जा सकती है।
झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा – 2023 के प्रश्न किन भाषाओं में उपलब्ध होंगे?
प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेंगे।