Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2023, Answer Keys Upload.

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग रांची द्वारा जारी पत्रांक – 792 दिनांक – 18.04.2018 के आलोक में Jharkhand Combined Entrance Competitive Exam Board ने राज्य में स्थित B. Ed संस्थानों में शैक्षणिक सत्र – 2023 – 25 पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा से संबंधित एक अधिसूचना जारी किया है।

Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2023
Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2023

Jharkhand Combined Entrance Competitive Exam Board द्वारा निर्धारित इस परीक्षा को पास करने के उपरांत विद्यार्थी राज्य के Government, Government Aided/Unaided, Self-financed एवं Private Recognized B.Ed institutions में अपना दाखिला करवा सकते हैं।

इसके लिए उक्त Board ने B.Ed Combined Entrance Competitive Examination – 2023 के द्वारा B.Ed Course के लिए योग्य उम्मीदवारों का चुनाव करने का निर्णय लिया गया है। अतः आवेदक से ऑनलाइन आवेदन पर सूचना 31 मार्च 2023 तक मांगी गई है।

Do you need more information? Click here to read the official notification.

But before proceeding, do read the official recruitment notification link shared below. This would help to gain detailed information about the vacancies in this notification.

ClickJobAlert has brought Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2023 notification. You should regularly visit this website for future updates in relation to the Jharkhand B.Ed entry course. We also manage a Facebook page that you may like to share.

Jharkhand B.Ed Entrance Examination 2023 Notification Overview

Advertisement No. – जे.सी.ई.सी.ई.बी./92/22 – 02
Released Date – 31.01.2023
Recent Update Date – 15.05.2023

Jharkhand B.Ed Entrance Examination 2023 Pattern

Jharkhand B.Ed Entrance Examination 2023 कुल 100 अंकों की होगी। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिए जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काट लिया जाएगा।

इस प्रतियोगिता परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे।

SubjectFull MarksDate Scheduled for Exam
Language Proficiency3023.04.2023
Teaching Aptitude4023.04.2023
Reasoning Ability3023.04.2023

Qualification Required for Jharkhand B.Ed Entrance Examination 2023

वैसे भारतीय छात्र जिनको Bachelor’s or Master Degree या Bachelor’s Degree in Engineering or Technlogy की परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया जा चुका है, इस प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन भर सकते हैं।

Note – अहर्क परीक्षा Bachelor’s or Master Degree या Bachelor’s Degree in Engineering or Technlogy की परीक्षा शैक्षणिक वर्ष – 2023 में सम्मिलित होने वाले छात्र भी Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2023 के लिए शर्त पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शर्त यह है कि संस्थान में नामांकन के समय अभ्यार्थी को उत्तीर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

Jharkhand B.Ed Entrance Examination 2023 Application Fees & Remittance Details.

उक्त पर्षद ने Application Fees एवं इस पर लागू शुल्क का भुगतान सरल एवं समय बचत को ध्यान में रखकर Payment Gateway को ऑनलाइन आवेदन के साथ जोड़ा गया है।

CategoryFee
सामान्य₹ 1000/-
पिछड़ी जाति – I/पिछड़ी जाति – II₹ 750/-
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सभी कोटि की महिलाएं₹ 500/-

आवेदक अपने Category के अनुसार लागू Application Fees एवं इस पर लागू शुल्क का भुगतान CREDIT CARD / DEBIT CARD / NET BANKING/UPI का उपयोग कर कम समय में आसानी से कर सकता है।

भुगतान की गई राशि Application Fees एवं लागू शुल्क को किसी भी परिस्थिति में वापस करने का प्रावधान नहीं है। अतः आवेदक इस बिंदु को ध्यान में रखकर आवेदन के लिए अग्रसरित करें।

Last Date for Jharkhand B.Ed 2023 Online Form Submission.

Jharkhand B.Ed Entrance Examination 2023 में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक रखने वाले विद्यार्थियों को Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board द्वारा आवेदन प्रक्रिया में सम्मिलित क्रियाकलापों के लिए निर्धारित समय सारणी को हमेशा ध्यान में रखकर निर्धारित समय पर ऑनलाइन आवेदन पूरा करना है

ActivityDate
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ के लिए निर्धारित तिथि।10.02.2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद होने के लिए निर्धारित तिथि।10.03.2023 31.03.2023
परीक्षा आयोजित होने की तिथि।23.04.2023 13.05.2023
ऑनलाइन प्रवेश पत्र (Online Admit Card) डाउनलोड के लिए पर्षद की वेबसाइट पर लिंक सक्रिय करने की तिथि।परीक्षा से 4 दिन पूर्व

Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2023 Online Application Submission Procedure.

झारखंड राज्य के स्थाई/स्थानीय निवासी जिन्होंने Bachelor’s or Master Degree या Bachelor’s Degree in Engineering or Technlogy में उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं या शैक्षणिक वर्ष – 2023 की अहर्क परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

  • Registration & filling of the application form.
  • Image Uploading.
  • Application fee payment.

1. Registration & filling of the application fee.

आवेदन के लिए यह प्रारंभिक चरण है जिसे आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आवेदकों को प्रथम चरण के रूप में संपन्न करना है। इसके लिए आवेदक को Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board के Official Website के माध्यम से Registration की प्रक्रिया को संपन्न करना है।

रजिस्ट्रेशन के पश्चात आवेदक अपने अकाउंट में प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड के माध्यम से login करना है तत्पश्चात वेब एप्लीकेशन आवेदक के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करता है।

इस ऑनलाइन प्रारूप में आवेदक अपनी निजी जानकारी जैसे – आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, एवं जाति समुदाय दावे के लिए उपयुक्त सूचना दर्ज कर सकता है।

साथ ही आवेदक विकलांगता स्थिति, वार्षिक आय, आधार नंबर, परीक्षा केंद्र का चयन, ईमेल आईडी, एवं मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा।

2. Image Uploading.

यह आवेदन प्रक्रिया का दूसरा चरण है जिसमें आवेदक निर्दिष्ट स्थान पर अपना रंगीन फोटो की Scanned copy जिनका size 15 KB से 100 KB, अपने हस्ताक्षर की scanned copy जिनका size 10 KB से 30 KB एवं साथ में बाएं हाथ के अंगूठे की scanned copy को अपलोड करना है।

3. Application Fee Payment.

यह आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है जिसमें आवेदक को अपनी जाति समुदाय के लिए अंकित परीक्षा शुल्क एवं बैंक चार्ज का भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया से संपन्न करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा शुल्क एवं बैंक चार्ज अप्रतिदेय है, जिससे किसी भी परिस्थिति में वापस करने का प्रावधान नहीं है।

Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2023 Syllabus

Question CategoryTopics
Language Proficiencycomprehension, rearranging sentences, selecting suitable words for the blanks, finding out errors in parts of the sentences, finding out equivalent meaning to the given phrases, finding out suitable words for the incomplete sentences, sequencing, and grammar which includes synonyms, idioms, prepositions tenses, articles
Teaching Aptitudeattitude towards education, children, and the teaching profession, interest in teaching, leadership qualities & group management, emotional & social adjustment, intrapersonal & interpersonal skills, and general awareness of contemporary issues pertaining to school education
Reasoning Abilityverbal & non-verbal reasoning, missing numbers, number series, letter series, theme finding, jumbling, analogy, odd one out, arranging the statements in a sequential form, statement, and conclusion, syllogism, logical problems, establishing relationships, and numerical ability

Jharkhand B.Ed Admit Card 2023 Download

Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board द्वारा जारी विज्ञापन में परीक्षा की तिथि की घोषणा की गई है, जोकि 23 अप्रैल 2023 को आयोजन के लिए निर्धारित था। परंतु J.C.E.C.E.B के आधिकारिक वेबसाइट पर वर्तमान प्रकाशित सूचना के अनुसार पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथि को रद्द कर दिया गया है एवं नई परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा की गई है जो 13 मई 2023 को निर्धारित है

इसके साथ ही Admit Card Download के लिए निर्देश भी दिए गए हैं। इस निर्देश के आधार पर आप सभी आवेदक 13 मई 2023 को निर्धारित B. Ed Entrance Exam के लिए Admit Card अपने अकाउंट में लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं।

Jharkhand B.Ed Sample Paper

संबंधित पर्षद ने अपने विज्ञापन में यह स्पष्ट किया है कि Language Proficiency, Reasoning Ability एवं Teaching Aptitude विषयों से बहुविकल्पीय के रूप में प्रत्येक विषय से क्रमशः 30, 40, 30 कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परंतु पर्षद ने Jharkhand B.Ed Sample Paper से संबंधित अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं किया है।

इच्छुक आवेदक इस वेबसाइट को छोड़े बिना भी Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2023 Application Form तक पहुंच सकते हैं। आवेदकों की उपयोगिता को और बेहतर करने हेतु हमने इस अधिसूचना से संबंधित सभी स्रोतों यथा – Jharkhand B.Ed Entrance Exam Application Form 2023, PDF Notificaton, एवं JCECEB Official Website को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Link forLink
Official WebsiteVisit Website
Official NotificationView/Download
Online Application Submission LinkRegister & Submit

Jharkhand B.Ed Entrance Examination 2023 Answer Keys

दिनांक- 13 मई 2023 को संपन्न झारखंड B.Ed संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 अंतर्गत पूछे गए 4 Set के प्रश्न पत्रों से संबंधित उत्तर कुंजीयों को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Upload कर दिया है।

साथ ही, इससे संबंधित सूचना भी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया गया है। जिसे आप यहां पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं

In how many years a student will complete the Jharkhand B.Ed Course?

It took 2 years to complete Jharkhand B.Ed Course.

क्या Jharkhand B.Ed Course में झारखंड राज्य से बाहर के विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं?

झारखंड राज्य से बाहर के विद्यार्थी Jharkhand B.Ed Course में दाखिला बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को झारखंड राज्य के अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है।

Leave a Comment