Online Application: JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 – 26007 Vacancies.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, राँची के अधिसूचना संख्या 127 दिनांक 29.01. 2024 द्वारा अधिसूचित झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त्त) (तृतीय संशोधन) नियमावली, 2024 के प्रावधानानुसार झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा - 2023 अन्तर्गत नए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विवरणी निम्नवत है। रजिस्ट्रेशन की तिथि :- दिनांक-23.03.2024 से दिनांक- 06.04.2024 की मध्य रात्रि तक

JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड, रांची के द्वारा संसूचित रिक्त पदों को ” झारखंड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2023″ के माध्यम से भरे जाने से संबंधित निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से प्राप्त है।

निदेशालय के निर्देशानुसार Jharkhand Staff Selection Commission के द्वारा Trained Primary Teacher (वर्ग 1 से 5 तथा वर्ग 6 से 8) के पदों पर भर्ती हेतु Jharkhand Trained Primary Teacher Combined Competitive Examination 2023 आयोजन का निर्णय लिया है।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Trained Primary Teacher Recruitment 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया के October 7, 2023 से प्रारंभ होकर October 22, 2023 तक संचालित होंगी। निर्धारित तिथियों के अनुसार Jharkhand GTPTCCE 2023 हेतु आवेदक अपनी आवेदन एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान अवश्य पूरा करें।

Before initiating to apply, you should go through the PDF notification published in connection to Trained Primary Teacher Recruitment 2023 in Jharkhand. It can help to get more detailed information about the vacancies for JSSC Lab Assistants in this notification.

ClickJobAlert has brought JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 notification. You should regularly visit this website for Teacher and other job updates. We also manage a Facebook page that you may like and share.

Jump to a Section

JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 Notification Overview

Advertisement Number –13/2023
Total Vacancies –26007
Qualification –Intermediate/Graduate
Recruiter – JSSC
Release Date –19.07.2023
Starting Date –07.10.2023 (23.03.2024)
Closing Date –22.10.2023 (06.04.2024)
Recent Update Date –23.03.2024

JSSC Trained Primary Teacher Vacancy 2023 Details

Sl. No.Post NameVacancy
1Intermediate Trained Assistant Teacher (Class 1 – 5) (Para Teacher)5469
2Intermediate Trained Assistant Teacher (Class 1 – 5) (Non-Para Teacher)5531
3Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Para Teacher) (Language)2468
4Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Non-Para Teacher) (Language)2529
5Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Para Teacher) (Social Science)2467
6Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Non-Para Teacher) (Social Science)2535
7Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Para Teacher) (Science & Math)2470
8Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Non-Para Teacher) (Science & Math)2538
Total Vacancies26007

JSSC Trained Primary Teacher Salary Details in 2023

झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के द्वारा अंतिम रूप में चयनित उम्मीदवारों को भरे गए पद के अनुसार शिक्षक के पद पर पे मैट्रिक्स लेवल – 8, 47,600 – 1,51,100/- के वेतनमान पर रखा जाएगा।

Sl. No.Post NamePay Level
1Intermediate Trained Assistant Teacher (Class 1 – 5) (Para Teacher)Level – 4
₹ 25,500 – 81,100/-
2Intermediate Trained Assistant Teacher (Class 1 – 5) (Non-Para Teacher)Level – 4
₹ 25,500 – 81,100/-
3Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Para Teacher) (Language)Level – 5
₹ 29,200 – 92,300/-
4Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Non-Para Teacher) (Language)Level – 5
₹ 29,200 – 92,300/-
5Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Para Teacher) (Social Science)Level – 5
₹ 29,200 – 92,300/-
6Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Non-Para Teacher) (Social Science)Level – 5
₹ 29,200 – 92,300/-
7Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Para Teacher) (Science & Math)Level – 5
₹ 29,200 – 92,300/-
8Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Non-Para Teacher) (Science & Math)Level – 5
₹ 29,200 – 92,300/-

Eligibility Criteria Required for JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023

Educational Qualification

  • Intermediate Trained Assistant Teacher (Class 1 – 5) (Para Teacher)
    • Jharkhand Trained Primary Teacher Combined Competitive Examination 2023 में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय/विश्वविद्यालय से +2 या उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50% उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
    • तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक अध्ययन एवं अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ हो । अथवा अन्य विकल्पों के लिए आधिकारिक जारी अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
    • इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धांतों के अधीन झारखंड सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • Intermediate Trained Assistant Teacher (Class 1 – 5) (Non-Para Teacher)
    • इस पद के लिए आवेदन हेतु आवेदक ऊपर वर्णित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का अनुपालन करें।
  • Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Para Teacher) (Language)
    • Jharkhand Trained Primary Teacher Combined Competitive Examination 2023 में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवेदित विषय में स्नातक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
    • तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक अध्ययन एवं अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ हो । अथवा अन्य विकल्पों के लिए आधिकारिक जारी अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
    • इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धांतों के अधीन झारखंड सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Non-Para Teacher) (Language)
    • इस पद के लिए आवेदन हेतु आवेदक ऊपर वर्णित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का अनुपालन करें।
  • Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Para Teacher) (Social Science)
    • इस पद के लिए आवेदन हेतु आवेदक ऊपर वर्णित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का अनुपालन करें।
  • Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Non-Para Teacher) (Social Science)
    • इस पद के लिए आवेदन हेतु आवेदक ऊपर वर्णित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का अनुपालन करें।
  • Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Para Teacher) (Science & Math)
    • इस पद के लिए आवेदन हेतु आवेदक ऊपर वर्णित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का अनुपालन करें।
  • Graduate Trained Assistant Teacher (Class 6 – 8) (Non-Para Teacher) (Science & Math)
    • इस पद के लिए आवेदन हेतु आवेदक ऊपर वर्णित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का अनुपालन करें।

राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अन्य विकल्प दर्ज किए गए हैं। इनके बारे में पूर्ण जानकारी हेतु आप इस भर्ती अंतर्गत विज्ञापित विज्ञापन (JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 PDF Notification) को अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आरक्षित कोटि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सभी कोटि के निःशक्त आरक्षित अभ्यार्थी के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति हेतु प्रकाशित JSSC Recruitment 2023 विज्ञापन में स्नातक स्तरीय अंकों में 5% छूट का प्रावधान है।

Age Limit for JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 & Relaxation

उपरोक्त संसूचित पदों के संदर्भ में गैर पारा भारतीयों के लिए आयु सीमा का निर्धारण हेतु उम्र की गणना नीचे वर्णित संदर्भ अतिथियों के आधार पर की जाएगी।

न्यूनतम उम्र सीमा गणना हेतु संदर्भित तिथि – 01.08.2023 निर्धारित है जबकि अधिकतम उम्र सीमा गणना हेतु संदर्भ तिथि – 01.08.2019 01.08.2016 (संशोधित) निर्धारित है।

JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 के लिए इच्छुक भारतीय नागरिकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि अधिकतम आयु का निर्धारण आवेदकों की वर्गीकृत वर्ग अनुसार निम्नांकित निर्धारित की गई है।

कोटीअधिकतम उम्र सीमा
 अनारक्षित /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग40 वर्ष
 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची – II (पुरुष)42 वर्ष
अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची – II (महिला)43 वर्ष
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)45 वर्ष

सभी कोटी के निःशक्त अभ्यार्थी, जिनकी निःशक्ता 40% अथवा उससे अधिक है, को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्षों की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

इसके लिए निःशक्क्ता अभ्यार्थी को राज्य सरकार द्वारा गठित सक्षम चिकित्सा पर्षद से विहित प्रपत्र में निःशक्ता प्रमाण पत्र निर्गत कराना तथा प्रस्तुत करना होगा।

Examination Fees for JSSC PGT Teacher Competitive Exam 2023

JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 अंतर्गत राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति को छोड़कर अन्य सभी कोटि के अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क के रूप में ₹ 100/- वसूले जाएंगे।

जबकि राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को केवल ₹ 50/- परीक्षा शुल्क के रूप में आयोग को भुगतान करना होगा।

झारखंड राज्य के निःशक्त अभ्यार्थियों पर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड, रांची के पत्रांक – 8559, दिनांक – 23.10.2019 के द्वारा जारी नियम को JSSC TPT Recruitment 2023 में लागू करते हुए 40% अथवा इससे अधिक निःशक्त अभ्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है।

JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 Online Form Submission Schedule

JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 Online Form Submission Schedule for New Applicants

ActivityDate
The date for commencing the following activities- registration, filling out the prescribed online application, and submission. Remittance of application fees as well.23.03.2024
The date for closing the following activities- registration, filling out the prescribed online application, and submission.04.04.2024
The closing date for remittance of application fees.08.04.2024 midnight
The closing day for uploading photographs and signatures in favour of submitted details and taking printouts of the submitted application.10.04.2024 midnight
The link will be kept active for correction/modification in the submitted details such as the Applicants’ Name, DOB, E-mail ID, and Mobile Number.
11.04.2024 to 12.04.2024

JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 Online Form Submission Schedule

ActivityDate
The date for commencing the following activities- registration, filling out the prescribed online application, and submission. Remittance of application fees as well.07.10.2023
The date for closing the following activities- registration, filling out the prescribed online application, and submission.22.10.2023
The closing date for remittance of application fees.24.10.2023 midnight
The closing day for uploading photographs and signatures in favour of submitted details and taking printouts of the submitted application.26.10.2023 midnight
The link will be kept active for correction/modification in the submitted details such as the Applicants’ Name, DOB, E-mail ID, and Mobile Number.
28.10.2023 to 30.10.2023
Link forLink
Official WebsiteVisit Website
Official NotificationPDF Notification
Online Application Submission LinkRegister, fill out, & Submit

JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 Competitive Exam 2023 Pattern

JSSC Teacher Recruitment 2023 अंतर्गत Trained Primary Teacher Competitive Exam 2023 की परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी।

  • इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य
    • पत्र 1 – मातृभाषा, प्रश्न – 100, पूर्णांक – 100, परीक्षा अवधि – 2 घंटे
    • पत्र 2 – अधिसूचित भाषा, प्रश्न – 100, पूर्णांक – 100, परीक्षा अवधि – 2 घंटे
    • पत्र 3 – सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी, सामाजिक विज्ञान, एवं विज्ञान एवं गणित, प्रश्न – 200, पूर्णांक – 200, परीक्षा अवधि – 3 घंटे
  • स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य
    • पत्र 1 – मातृभाषा, प्रश्न – 100, पूर्णांक – 100, परीक्षा अवधि – 2 घंटे
    • पत्र 2 – अधिसूचित भाषा, प्रश्न – 100, पूर्णांक – 100, परीक्षा अवधि – 2 घंटे
    • पत्र 3 – सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी, प्रश्न – 100, पूर्णांक – 100, परीक्षा अवधि – 2 घंटे
    • पत्र 4 – वैकल्पिक विषय (कोई एक), प्रश्न – 180, पूर्णांक – 180, परीक्षा अवधि – 3 घंटे

Minimum Marks to be in Merit List

JSSC Trained Primary Teacher Combined Compititive Examination 2023 में सम्मिलित होने वाले वैसे विद्यार्थियों को मेधा सूची (Merit List) में सम्मिलित किया जाएगा जो संसूचित समुदाय वर्ग के लिए निर्धारित न्यूनतम अहर्ता अंक इस परीक्षा में प्राप्त कर लेगा।

जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न समुदाय वर्ग के लिए निम्नांकित अहर्ता अंक निर्धारित के हैं।

  1. अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 40 (चालीस) प्रतिशत
  2. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिला – 32 (बत्तीस) प्रतिशत
  3. अत्यन्त पिछड़ा वर्ग – (अनुसूची-1 ) 34 (चौंतीस) प्रतिशत
  4. पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 36. 5 (साढ़े छत्तीस) प्रतिशत
  5. आदिम जनजाति 30 (तीस) प्रतिशत

JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 Competitive Exam 2023 Syllabus

JSSC द्वारा Trained Primary Teacher Competitive Exam 2023 के लिए जारी विज्ञापन – 13/2023 विज्ञापन में क्रम संख्या 18 शीर्षक ” मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम” में इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के लिए पाठ्यक्रमों का विस्तार से वर्णन किया गया है।

अतः JSSC Recruitment 2023 के लिए तैयार आगंतुकों से अनुरोध है कि JSSC Trained Primary Teacher Competitive Exam 2023 के लिए प्रकाशित विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

How to Apply for JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023?

  • Online आवेदन पत्र भरने के पूर्व आवेदक विज्ञापन में दी गई निर्देशानुसार संबंधित सभी प्रमाण पत्र सामने रखें एवं पूर्ण संतुष्ट होने के पश्चात ही JSSC JTPTCCE 2023 के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया आरंभ करें।
  • इसके लिए Jharkhand Staff Selection Commission के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं एवं Online Application for JTPTCCE – 2023 लिंक को क्लिक करें तत्पश्चात पंजीकरण (Registration) की प्रक्रिया को प्रारंभ करें।
  • पंजीकरण (Registration) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आपके मोबाइल तथा ई-मेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड सिस्टम के द्वारा साझा किया जाएगा। पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड को किसी सुरक्षित जगह पर नोट करके रखें क्योंकि अगले सभी Login के लिए इसकी आवश्यकता है।
  • प्राप्त पंजीकरण (Registration) एवं पासवर्ड के माध्यम से पुनः Login कर अपने बारे में विस्तृत सूचना दर्ज करें। जानकारी कई पेजों में भरी जानी है इसलिए प्रत्येक पेज को भरने के पश्चात नीचे स्थित “Save & Continue” बटन पर क्लिक अवश्य करें एवं अगले पेज पर भी यही प्रक्रिया लागू करें।
  • सूचना दर्ज एवं सबमिट होने के एक दिन पश्चात पुनः Login कर परीक्षा शुल्क भुगतान प्रक्रिया शुरू करें तथा परीक्षा शुल्क एवं सेवा शुल्क का भुगतान दिए गए निर्देशों के अनुसार पूरा करें ।
  • इसके एक दिन पश्चात अपने अकाउंट में पुनः Login कर परीक्षा शुल्क भुगतान प्रमाण, फोटोग्राफ, एवं सिग्नेचर की Scanned Copy को निर्दिष्ट स्थान पर Upload करें।
  • इन सारी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के पश्चात आवेदक दर्ज की गई सूचना एवं परीक्षा शुल्क भुगतान सहित अंतिम रूप में प्राप्त पावती प्रिंट कर रख ले।

पारा शिक्षकों के लिए अनुभव प्रमाण पत्र तथा स्वच्छता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए किसे अधिकृत किया गया है?

कक्षा 1 से 5 तक के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा कक्षा 6 से 8 के लिए क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को उपरोक्त प्रमाण पत्र निर्गत हेतु अधिकृत किया गया है।

क्या इस प्रतियोगिता परीक्षा में गलत उत्तर के लिए अंक काटने का प्रावधान है?

गलत उत्तर के लिए अंकों की कटौती नहीं की जाएगी।

JSSC Trained Primary Teacher Recruitment 2023 Updates.

Link forLink
Application processing schedule for new applicants.Get Notice New Update
Important judgment of Jharkhand High Court that affects the recruitment notification.Get Notice
Regarding rescheduling the examination to be held on January 12, 2024.Get List
Regarding rescheduling of examination which was to be held on January 12, 2024.Get Notice
A notice regarding the schedule of the examination.Get Notice
A time-bound notice regarding the submission of a request for the Scribe facility.Get Notice
A notice regarding an opportunity for offline applications of some candidates.Get Notice
Important instructions regarding interim order of Jharkhand High Court.Get Notice
A notice regarding the new schedule for application submission.Get Schedule
Rescheduling of application submission activities.Get New Schedule
Age determination date modification notice.Get Notice
Official WebsiteVisit Website
Official NotificationPDF Notification

Leave a Comment