JPSC Principal Recruitment 2023 – Age, Qualification & Other Details.

JPSC Principal Recruitment 2023: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय), झारखंड, रांची के द्वारा संचालित राज्य के 59 राजकीय/राजकीयकृत बालक एवं बालिका +2 विद्यालयों में Principal के रिक्त पदों को JPSC Principal Recruitment 2023 के माध्यम से भरे जाने से संबंधित निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से प्राप्त है।

JPSC Principal Recruitment 2023
JPSC Principal Recruitment 2023

निदेशालय के निर्देशानुसार Jharkhand Public Service Commission ने Principal के पदों पर भर्ती हेतु JPSC Competitive Examination 2023 आयोजन का निर्णय लिया है।

लोक सेवा आयोग, झारखंड, रांची, द्वारा JPSC Recruitment 2023 के तहत आवेदन प्रक्रिया के लिए निर्धारित कार्यक्रम की तिथियां 5 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होकर 8 मई 2023 तक संचालित होंगी। निर्धारित तिथियों के अनुसार JPSC Competitive Examination 2023 हेतु आवेदक अपनी आवेदन एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान अवश्य पूरा करें।

Do you need more information? Go through the official official notification shared.

But before proceeding, do read the details in the official recruitment notification, and a link to it has been shared below. It would help to more detailed information about the vacancies for Principals in this notification.

ClickJobAlert has brought JPSC Principal Recruitment 2023 notification. You should regularly visit this website for job updates related to JSSC. We also manage a Facebook page that you may like and share.

JPSC Principal Recruitment 2023 Notification Overview

Advertisement Number –05/2023
Total Vacancies –39
Qualification –Postgraduate
Recruiter – JPSC
Release Date –21.03.2023
Starting Date –05.04.2023
Closing Date –08.05.2023
Recent Update Date –08.04.2023

JPSC Principal Vacancy 2023 Details

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से प्राप्त सूचना के अनुसार ससूचित रिक्त पदों को Jharkhand Public Service Commission के द्वारा कोटीवार कुल 39 रिक्त पदों को निम्न प्रकार वर्गीकृत किया गया है।

कोटीरिक्त पद
अनारक्षित17
अनुसूचित जनजाति10
अनुसूचित जाति04
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I)03
पिछड़ा वर्ग अनुसूची – II02
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग03
कुल रिक्त पद39

JPSC Principal Salary Details

झारखंड प्राचार्य प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के द्वारा अंतिम रूप में चयनित उम्मीदवारों को भरे गए पद के अनुसार प्राचार्य के पद पर वेतनमान – 15,600 – 39,100/- , Grade Pay – 7,600/- पर रखा जाएगा।

JPSC Principal Recruitment 2023 Eligibility Criteria

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (पूर्व प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक अथवा इंटरमीडिएट स्कूलों या कॉलेजों में शिक्षा अध्यापक तथा शारीरिक शिक्षा अध्यापक के रूप में नियुक्त होने वाले व्यक्तियों के लिए न्यूनतम योग्यताओं का निर्धारण) विनियम, 2014 (यथासंशोधित, 2021 ) के सुसंगत प्रावधानों के अनुरूप निम्नांकित होगी –

JPSC Principal Recruitment 2023 में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक को राज्य के सरकारी विद्यालय में +2 स्तर पर पढ़ाए जाने वाले विषयों में से नियुक्ति के विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (B. Ed) की परीक्षा पास होना भी चाहिए ।

Experience : – केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त +2 विद्यालयों में नियुक्ति वाले विषय में न्यूनतम आठ वर्षों का स्नातकोत्तर शिक्षक के रूप में शिक्षण अनुभव।

इसके साथ ही अभ्यार्थी को कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए।

राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अन्य विकल्प दर्ज किए गए हैं। इनके बारे में पूर्ण जानकारी हेतु आप इस भर्ती अंतर्गत विज्ञापित विज्ञापन (JPSC Principal Recruitment PDF Notification 2023) को अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आरक्षित कोटि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सभी कोटि के निःशक्त आरक्षित अभ्यार्थी के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति हेतु प्रकाशित JSSC Recruitment 2023 विज्ञापन में स्नातक स्तरीय अंकों में 5% छूट का प्रावधान है।

Age Limit for JPSC Principal Recruitment 2023 & Relaxation

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या – ……., दिनांक – ………… द्वारा निर्धारित नियमावली JPSC Principla Recruitment 2023 में लागू की जाएगी।

न्यूनतम उम्र सीमा गणना हेतु संदर्भित तिथि – 01.01.2022 निर्धारित है।

Jharkhand Principal Recruitment 2023 के लिए इच्छुक भारतीय नागरिकों की न्यूनतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि अधिकतम आयु का निर्धारण आवेदकों की वर्गीकृत वर्ग अनुसार निम्नांकित निर्धारित की गई है।

कोटीअधिकतम उम्र सीमा
अनारक्षित /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (पुरुष)50 वर्ष
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची – II (पुरुष)52 वर्ष
अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची – II (महिला)53 वर्ष
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)55 वर्ष
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला)53 वर्ष

सभी कोटी के निःशक्त अभ्यार्थी, जिनकी निःशक्ता 40% अथवा उससे अधिक है, को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

कोटीनिःशक्त अभ्यार्थी के लिए अधिकतम उम्र सीमा
अनारक्षित /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (पुरुष)60 वर्ष
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची – II (पुरुष)62 वर्ष
अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची – II (महिला)63 वर्ष
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)65 वर्ष
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला)63 वर्ष

इसके लिए निःशक्त अभ्यार्थी को राज्य सरकार द्वारा गठित सक्षम चिकित्सा पर्षद से विहित प्रपत्र में निःशक्ता प्रमाण पत्र निर्गत कराना तथा प्रस्तुत करना होगा।

Examination Fees for JPSC Principal Recruitment 2023 Competitive Exam

JPSC Principal Recruitment 2023 अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति को छोड़कर अन्य सभी कोटि के अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क के रूप में ₹ 600/- वसूले जाएंगे।

जबकि राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को केवल ₹ 150/- परीक्षा शुल्क के रूप में आयोग को भुगतान करना होगा।

उपरोक्त परीक्षा शुल्क के अलावा सेवा प्रदाता बैंक अपनी सेवा के लिए सेवा शुल्क वसुलेगा जिसे परीक्षा शुल्क के साथ जोड़कर आवेदक के बैंक अकाउंट से काटा जाएगा। इस प्रकार बैंक द्वारा लगाए गए सेवा शुल्क का वहन आवेदक को ही उठाना होगा।

झारखंड राज्य के निःशक्त अभ्यार्थियों पर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड, रांची के पत्रांक – 8559, दिनांक – 23.10.2019 के द्वारा जारी नियम को JPSC Principal Recruitment 2023 में लागू करते हुए 40% अथवा इससे अधिक निःशक्त अभ्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है।

भुगतान किया जाने वाला परीक्षा एवं सेवा शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) है, साथ ही बिना परीक्षा शुल्क भुगतान साथ प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं होंगी और वे रद्द कर दिए जाएंगे।

Online Form Submission Schedule for JPSC Principal Recruitment 2023

ActivityDate
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की प्रारंभिक तिथि।05.04.2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि एवं समय।08.05.2023 at 11:45 p.m.
ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान के लिए निर्धारित सिद्धियां और समय।08.05.2023 to 11.05.2023 at 11:45 p.m.
मुद्रित भरे गए आवेदन के साथ स्वप्रमाणित दस्तावेजों की कॉपी युक्त लिफाफा निर्दिष्ट स्थान पर प्राप्त करने की अंतिम तिथि।26.05.2023 at 05:00 p.m.
Link forLink
Notice for extension of the last date for remittence of application fee.Extension Notice New Update
Notice for extension of the last date for online application submission and acceptance of hard copies.Extension Notice New Update
Official WebsiteVisit Website
Official NotificationView/Download
Online Application Submission LinkRegister & Submit

JPSC Principal Competitive Exam 2023 Pattern

JPSC Principal Recruitment 2023 अंतर्गत JPSC Principal Competitive Exam 2023 की परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी।

  • सामान्य अध्ययन (स्नातक स्तरीय) (प्रश्न पत्र – I) – 200 अंक (समय – 3 घंटा)
  • विषय जिसमें स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में नियुक्ति हुई है। (स्नातक स्तरीय) – 300 अंक (समय – 3 घंटा)

दोनों प्रश्न पत्रों के लिए लिखित उत्तर के रूप में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार हेतु न्यूनतम 45% अंक दोनों प्रश्न पत्रों के लिखित उत्तर के द्वारा लाना अनिवार्य होगा।

शेष बचे सभी वर्ग यथा गैर आरक्षित श्रेणी, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग अभ्यार्थियों को न्यूनतम अहर्ता अंक 50% निर्धारित है।

इन प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी।

JPSC Principal Competitive Exam 2023 Syllabus

JPSC द्वारा JPSC Principal Competitive Exam 2023 के लिए जारी विज्ञापन संख्या- 05/2023 अंतर्गत दिनांक 5 अप्रैल 2023 को सहयोगी सूचना के रूप में प्राचार्य प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम के से इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के लिए पाठ्यक्रमों का विस्तार से वर्णन किया गया है।

JPSC Principal Syllabus के इस PDF फाइल को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

अतः JPSC Principal Recruitment 2023 के लिए तैयार आगंतुकों से अनुरोध है कि JPSC Principal Recruitmen Competitive Exam 2023 के लिए प्रकाशित विज्ञापनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

How to Apply for JPSC Principal Recruitment 2023

  • Online आवेदन पत्र भरने के पूर्व आवेदक विज्ञापन में दी गई निर्देशानुसार संबंधित सभी प्रमाण पत्र सामने रखें एवं पूर्ण संतुष्ट होने के पश्चात ही JPSC Principal Recruitment 2023 के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया आरंभ करें।
  • इसके लिए Jharkhand Public Selection Commission के आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाएं एवं वेबपेज के बाएं ओर स्थित Online Application लिंक को क्लिक करें, ऑनलाइन आवेदन के लिए समर्पित वेब पेज एक नए विंडो पर खुल जाएगा। तत्पश्चात पंजीकरण (Registration) की प्रक्रिया प्रारंभ करें।
  • पंजीकरण (Registration) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण होने के पश्चात मोबाइल, ई-मेल तथा प्राप्त User ID एवं पासवर्ड को सुरक्षित रखना आवेदक की जिम्मेदारी होगी। इससे हुए अंतिम परीक्षा फल प्रकाशन तक सुरक्षित रखेंगे।
  • प्राप्त User ID एवं पासवर्ड के माध्यम से पुनः Login कर अपने बारे में विस्तृत सूचना दर्ज करें। जानकारी कई पेजों में भरी जानी है इसलिए प्रत्येक पेज को भरने के पश्चात नीचे स्थित “Save & Continue” बटन पर क्लिक अवश्य करें एवं अगले पेज पर भी यही प्रक्रिया लागू करें।
  • सूचना दर्ज एवं सबमिट होने के एक दिन पश्चात पुनः Login कर परीक्षा शुल्क भुगतान प्रक्रिया शुरू करें तथा परीक्षा शुल्क एवं सेवा शुल्क का भुगतान दिए गए निर्देशों के अनुसार पूरा करें ।
  • इसके एक दिन पश्चात अपने अकाउंट में पुनः Login कर परीक्षा शुल्क भुगतान प्रमाण, फोटोग्राफ, एवं सिग्नेचर की Scanned Copy को निर्दिष्ट स्थान पर Upload करें।
  • इन सारी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के पश्चात आवेदक दर्ज की गई सूचना एवं परीक्षा शुल्क भुगतान सहित अंतिम रूप में प्राप्त पावती प्रिंट कर रख ले।

अनुभव के संदर्भ में cut-off date क्या है?

अनुभव के संदर्भ में cut-off date की गणना विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से मान्य होगी।

क्या Principal पद के लिए केंद्र सरकार के सेवा/पदों के लिए अनुमान्य जाति प्रमाण पत्र मान्य होगा?

केंद्र सरकार के सेवा/पदों के लिए अनुमान्य जाति प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।

Leave a Comment