District Court Chaibasa Jharkhand Recruitment 2023.

ई डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट के चाईबासा वेब पेज पर 18 जनवरी 2023 को सी एवं डी स्तरीय पदों पर भर्ती से संबंधित अधिसूचना प्रकाशित की गई है। व्यवहार न्यायालय, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड ने इन रिक्त पदों पर उपयुक्त उम्मीदवारों को पदस्थापित करने के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा इस पत्र के साथ किया है।

District Court Chaibasa Recruitment 2023
District Court Chaibasa Recruitment 2023

इस आधिकारिक भर्ती अधिसूचना को पड़ने पर हमें यह पता चला है कि व्यवहार न्यायालय, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड अनुसेवक एवं चालक पदों पर भर्ती के लिए स्वहस्तलिखित एवं हस्ताक्षरित आवेदन विहित प्रपत्र में इच्छुक उम्मीदवारों से मांगे गए हैं।

इच्छित एवं योग्य भारतीय नागरिक जो अनुसेवक एवं चालक के पदों पर व्यवहार न्यायालय, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड के अनुसरण में कार्य करने के लिए इच्छुक हैं, अपना आवेदन विहित प्रपत्र में अंतिम तिथि के पूर्व हाथों हाथ या निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से मांगे गए पते पर भेज सकते हैं।

आवेदक विहित प्रपत्र को इनके आधिकारिक वेबसाइट में जारी अधिसूचना के साथ आसानी से अपने मोबाइल/लैपटॉप/डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं।

Do you need more information? Click here to read the official notification.

But before proceeding, do read the official recruitment notification link shared below. This would help to gain detailed information about the vacancies in this notification.

ClickJobAlert brings to you the latest job notifications. Hence, you should regularly visit this website for future job updates. We also manage a Facebook page that you may like to share.

District Court Chaibasa Recruitment 2023 Notification Overview

Advertisement Number –01/2023
Total Vacancies –16
Qualification –Matric
Recruiter – District Court Chaibasa (West Singhbhum)
Release Date –18.01.2023
Starting Date –18.01.2023
Closing Date –28.02.2023
Recent Update Date –05.02.2023

Chaibasa Civil Court Vacancy 2023 Details

क्रम संख्या पदनामपदनामसामान्यअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग (अनुसूची – II)अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – I)आर्थिक रूप से कमजोरकुल रिक्त पद
1अनुसेवक041014
2चालक0112

District Court Chaibasa Recruitment 2023 Posts Salary Details

क्रम संख्या पदनामपदनामवेतनमान
1अनुसेवक₹ 18,000 — 56,900/—, Level – 1
2चालक₹ 19,900 — 63,200/—, Level – 2

Educational Qualification Required for Posts to be Recruited in District Court Chaibasa

  • अनुसेवक – इस पद के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, आवेदन कर सकता है।
  • चालक – इस पद के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, तथा LMV लाइसेंस का धारक हो, आवेदन कर सकता है।

Age Limit & Relaxation details

CategoryUpper Age Limit on 01.08.2022
General18 – 35 years
BC-I/BC-II18 – 37 years
Female18 – 38 years
Scheduled Caste / Scheduled Tribe (Male/Female)35 – 40 years

District Court Chaibasa Recruitment 2023 Selection Criteria

  • अनुसेवक – इस पद के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, को स्क्रीनिंग टेस्ट एवं साक्षात्कार को पास करना होगा।
  • चालक – इस पद के लिए इच्छुक भारतीय नागरिक जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) या समकक्ष परीक्षा, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद संस्थान से उत्तीर्ण किया हो, तथा LMV लाइसेंस का धारक हो, को स्क्रीनिंग टेस्ट को पास करना होगा।।

Last Date for Accepting Duly Filled Applications

Envelopes containing applications and supporting documents will be accepted at District Court Chaibasa, West Singhbhum till 28 February 2023 during office working hours i.e. From morning 10:30 to evening 5:00. Applications must be forwarded by speed post/registered post or submitted by the candidate himself/herself.

ActivityDate
The last date for accepting envelopes containing the application and supporting documents through speed post/registered post or by hand.28.02.2023
Link forLink
Official WebsiteVisit Website
Official NotificationView/Download
Duly filled applications should be forwarded to.प्रभारी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम

How to Apply for a Post to be Recruited Under District Court Chaibasa?

  • आवेदन पत्र का प्रारूप, जिला व्यवहार न्यायालय, चाईबासा के आधिकारिक पेज (www.districts.ecourts.gov.in/chaibasa) से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • प्रपत्र ‘क’ के प्रारूप को हिंदी भाषा में भरें, इसके साथ ही प्रपत्र स्वहस्तलिखित एवं स्वहस्ताक्षरित हो ।
  • प्रपत्र ” ख ” की कंडिका 4 एवं 5 को छोड़कर अन्य सभी कणिकाएं आवेदक द्वारा स्वयं भरा गया हो, को आवेदन के साथ संलग्न करें।
  • आवेदक अपने स्वहस्तलिखित आवेदन एवं प्रवेश पत्र ” प्रभारी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम ” को संबोधित करते हुए विहित प्रारूप में अपना आवेदन स्वयं या निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अग्रसर करना सुनिश्चित करेंगे।

Important Instructions?

  • आवेदन के साथ स्वपता लिखा लिफाफा 25 सेंटीमीटर X 11 सेंटीमीटर जिस पर ₹40 का डाक टिकट लगा हुआ हो, आवेदन के साथ संलग्न करें।
  • इसके अलावे तीन पासपोर्ट साइज का अद्यतन फोटोग्राफ, एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर, एवं एक अतिरिक्त संलग्न करें।
  • उम्मीदवार एक आवेदन पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन करें।
  • आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक पद के लिए मांगे गए वांछित शैक्षणिक योग्यता आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • आवेदन के लिए प्रयुक्त लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी बड़े-बड़े साफ अक्षरों में लिखा जाना आवश्यक है।

Frequently Asked Questions

एक आवेदन से कितने पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है?

आवेदक एक आवेदन से केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकता है।

स्वपता लिखित लिखा है कितने का टिकट लगाना आवश्यक है?

आवेदन के साथ स्वपता लिखित लिफाफे में कम से कम ₹40 का डाक टिकट चिपकाना अनिवार्य है।

Leave a Comment